नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज के लिए खाता खोलना भी हुआ मुश्किल, पहली बार करियर में घटी ये घटना


Harry Brook- India TV Hindi

Image Source : GETTY
हैरी ब्रूक पहली बार अपने टेस्ट करियर में गोल्डन डक पर लौटे पवेलियन।

Harry Brook OUT On Golden Duck: हैमिल्टन के सेडन पार्क में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में जहां मेजबान कीवी टीम अपनी पहली पारी में 347 रनों का स्कोर बनाने के बाद सिमट गई थी तो वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड टीम की पहली पारी सिर्फ 143 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में खेल रहे मौजूदा आईसीसी नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैरी ब्रूक के साथ उनके टेस्ट करियर में पहली बार एक ऐसी घटना घटी जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। ब्रूक का बल्ला अब तक इस सीरीज में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गोल्डन डक पर हुए ब्रूक आउट

हैरी ब्रूक के लिए साल 2024 टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी बेहतरीन रहा है, जिसमें वह अभी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर हैं। हालांकि ब्रूक के लिए इस साल का आखिरी मुकाबला बल्ले से कुछ खास नहीं रहा जिसमें वह सेडन पार्क में इंग्लैंड टीम की पहली पारी में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो विलियम ओ रुर्के की अंदर आती गेंद को समझ नहीं सके जिसमें उनके बल्ले का किनारा लगने के बाद बॉल सीधे स्टंप की तरफ गई और एक गिल्ली गिर गई। ब्रूक अपनी पारी की पहली गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए, इसी के साथ ये उनके टेस्ट करियर का पहला गोल्डन डक भी था। हैरी ब्रूक के इससे पहले एकबार अपने करियर में डक पर आउट जरूर हुए हैं लेकिन उस मैच में वह बिना कोई गेंद का सामना किए रन आउट हो गए थे।

न्यूजीलैंड ने हासिल की 204 रनों की बढ़त

न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की इस मुकाबले में पहली पारी को सिर्फ 143 रनों पर समेटने के साथ 204 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की और मैच में अपनी पकड़ को भी काफी मजबूत कर लिया है। कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने शानदार बॉलिंग करने के साथ 4 विकेट हासिल किए, इसके अलावा विलियम ओ रुर्के और मिचेल सेंटनर भी 3-3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इससे पहले कीवी टीम की पहली पारी में मिचेल सेंटनर के बल्ले से शानदार 76 रन भी देखने को मिले।

ये भी पढ़ें

ये क्या हो रहा? पिछले 3 दिनों में पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी का संन्यास, भारत के खिलाफ किया था T20I डेब्यू

अंग्रेज बल्लेबाज ने तोड़ा जावेद मियांदाद का महारिकॉर्ड, इतिहास रचते हुए हासिल किया नंबर-1 का ताज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *