धोनी के धुरंधर का बड़ा कारनामा, CSK ने जिसे 30 लाख में खरीदा, उसने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी


Shreyas Gopal- India TV Hindi

Image Source : KARNATAKA STATE CRICKET ASSOCIATION
श्रेयस गोपाल

चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। हाल ही में सऊदी अरब के शहर जेद्दा में IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया जिसमें कई टीमों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स बेहतरीन खिलाड़ियों पर दांव खेलते हुए एक बार फिर मजबूत टीम बनाने में कामयाब रही। चेन्नई ने कई अच्छे खिलाड़ियों को बेहद कम दाम में खरीदा और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। ऐसे ही एक खिलाड़ी रहे श्रेयस गोपाल जिन्हें चेन्नई ने सिर्फ 30 लाख रुपए में खरीदा। चेन्नई में शामिल होते ही श्रेयस गोपाल ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी है।

हैट्रिक से मचाई सनसनी

दरअसल, स्पिनर श्रेयस गोपाल इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं जहां उन्होंने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए श्रेयस गोपाल ने बड़ौदा के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 खिलाड़िय़ों को आउट कर सभी को हैरान कर दिया। गोपाल ने 3 में से 2 शिकार पांड्या बंधुओं के रुप मे किए। उन्होंने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को अपना शिकार बनाया। इनके अलावा उन्होंने शाश्वत रावत को भी आउट किया। गोपाल ने 11वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए अपनी पहली ही गेंद पर शाश्वत रावत को पवेलियन की राह दिखाई और फिर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को लगातार 2 गेंदों पर आउट करते हुए हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह फिरकी गेंदबाज की चेन्नई से जुड़ते ही किस्मत चमक गई है। इस मैच से पहले गोपाल ने 5 विकेट लेकर सिक्किम के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे। 

IPL में दिखा चुके हैं जलवा

IPL में गोपाल ने 52 मैचों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं। IPL में साल 2014 में डेब्यू करने वाले गोपाल के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा था। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे। हालांकि इसके बाद से उनका प्रदर्शन गिरता चला गया। IPL में वह आखिरी बार साल 2022 में खेलते नजर आए थे। उस सीजन वह सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे। अब उनकी नजरें आगामी सीजन में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर लगी होंगी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *