दो तस्‍वीरें और अलग-अलग हाल, एक जगह प्रदर्शनकारी पर लाठी तो दूसरी जगह दिखी नजाकत, PHOTO बयां करती हकीकत


आपके सामने दो तस्वीरें हैं. वैसे तो इन दोनों में कोई समानता नहीं है. लेकिन ये दोनों एक ही तरह की घटना की तस्वीरें हैं. करीब 5000 किमी के फासले पर स्थित दो जगहों पर ली गई इन तस्वीरों के पीछे काफी कुछ छिपा हुआ है. दोनों जगहों पर जनता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. लेकिन, दोनों प्रदर्शनों से निपटने के पुलिस के तरीके को देखिए. ये तस्वीर अपने आप में पूरी कहानी बयां कर देती है.

दरअसल, बुधवार को देश में दलित और आदिवासी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज करवाने के लिए भारत बंद का आह्वान किया था. इस दौरान पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए. पहली तस्वीर इसी भारत बंद के दौरान की है. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पटना पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान उसने लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई. पहली तस्वीर में पटना में पुलिसिया डंडे से बचने की कोशिश कर रहा एक प्रदर्शनकारी दिख रहा है.

दूसरी तस्वीर पटना से करीब 5000 किमी दूर इजराइल की है. मंगलवार को वहां भी विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. इजराइल के यरूसेलम में प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क जाम कर दिया था. ये प्रदर्शनकारी हमास के साथ युद्ध में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने के लिए अपनी सरकार से कोई समझौता करने की मांग कर रहे थे. वहां की पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों से निपटने में संजीदगी का परिचय दिया. वह एक प्रदर्शनकारी को टांग कर उसे मौके से हटा रही है.

इन दोनों तस्वीरों के जरिए हमारा मकसद आपको दुनिया के दो हिस्सों में होने वाले विरोध प्रदर्शन और उसके प्रति पुलिस के नजरिये के बारे में बताना है. दोनों जगहों की ये पुलिस भी उन्हीं लोगों के बीच की है. लेकिन, दोनों जगहों पर उनका व्यवहार बिल्कुल अलग है. पटना पुलिस एक प्रदर्शनकारी पर ऐसे वार कर रही है जैसे कि वह कोई दुश्मन देश का नागरिक हो. वहीं इजराइल की पुलिस अपने प्रदर्शनकारी से काफी संजीदा तरीके से निपट रही है.

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 16:51 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *