साल 2024 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी स्पेशल रहा। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। मुंज्या से लेकर स्त्री 2 तक छोटे बजट की फिल्में तो जैसे दर्शकों के बीच छा गईं और अब बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने आंधी-तूफान मचा रखा है। इस साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 से लेकर पुष्पा 2 और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों का डंका बजा। लेकिन, क्या आप साल 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म के बारे में जानते हैं? इस फिल्म ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा प्रॉफिट कमाया और दर्शकों को खूब डराया भी। हम बात कर रहे हैं ‘टेरिफायर 3’ की, जिसे देखने वाले कई दर्शक तो फिल्म बीच में ही छोड़कर चले गए।
बेहद डरावनी है टेरिफायर 3
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ ने दर्शकों को निराश किया। लेकिन, इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म की बात करें तो ये ‘टेरिफायर 3’ थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोडे़। डेमियन लियोन की क्रिसमस स्लेशर थ्रीक्वेल, टेरिफायर 3, जिसमें दिखाया खून-खराबा कईयों के लिए देखना मुश्किल हो गया।
मेकर्स ने दी थी चेतावनी
इसके पहले के दो पार्ट भी इतना ही भयानक सीन से भरे थे। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म को लेकर डिस्क्लेमर तक जारी कर दिया था। ‘टेरिफायर 3’ के आधिकारिक हैंडल द्वारा यूके में आयोजित प्रीव्यू स्क्रीनिंग को लेकर कहा गया, “इस फिल्म में अत्यधिक हिंसा और अत्यधिक खून-खराबा है। यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो कृपया स्टाफ के किसी सदस्य को ढूंढें। प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षित कर्मचारी साइट पर हैं। यह मत कहना की हमने चेतावनी नहीं दी।”
बजट से 45 गुना ज्यादा किया कलेक्शन
टेरिफायर 3 के बजट और कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 2 मिलियन डॉलर (करीब 17 करोड़) में बनकर तैयार हुई और 89.6 मिलियन डॉलर (करीब 7651.26 करोड़) का कलेक्शन किया। मतलब फिल्म ने बजट से 45 गुना ज्यादा कलेक्शन किया। इसी के साथ ये दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली और डरावनी फिल्म बन जाती है। हालांकि, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई की बात करें तो ये ‘इनसाइड आउट 2’ थी, जिसका बजट 200 मिलिनय डॉलर के आसपास था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6 से 8 गुना ज्यादा कलेक्शन किया। ये फिल्म अगर आप अब देखना चाहते हैं तो ये प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।