दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर पानी ही पानी, जान लें ट्रैफिक का हाल


नई दिल्ली. दिल्ली में के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. तीन दिन की लॉन्ग विकेंड के बाद लोगों की ऑफिस आज, मंगलवार को खुल रही है. न्यूज18 के संवादाता हवाले से खबर है कि इसी तरह 15 मिनट तक मूसलाधार बारिश रही तो सड़कों पर काफी जलभराव की स्थिती पैदा हो सकती है, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए लोगों से अपील है कि आज घर से निकलने के पहले ट्रैफिक का हाल देख लें. आईटीओ के पास के आसपास वाले इलकों में काफी तेज बारिश की खबर मिली है. कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है.

गौरतलब है क दिल्ली में 3 दिन की छुट्टी के बाद आज सरकारी दफ्तर खुलेंगे. लेकिन, सुबह-सुबह बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट पड़ी है. बारिश इतनी मूसलाधार हो रही है कनॉट प्लेस के पास मिंटो ब्रिज अंडरपास पानी में डूबा दिखा. यहां सड़कों पर लगें पुलिस बेरिकेड पानी में बहते नजर आए. वहीं, मिंटो ब्रिज से जुड़ी सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. साथ ही दिन दयाल रोड पर भी भारी बारिश की खबर है. आईटीओ अंडरपास में पानी भरना शुरू हो चुका है,

कुछ ही पलों की बारिश में पूरी दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भर आईं हैं. लोगों को घर से ऑफिस जानें काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून का टर्फ दिल्ली के ऊपर ही है, इसलिए बारिश की संभावना जाताई गई थी. लेकिन, यह बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है, दिल्ली पहले ही जलभराव के समस्या से जूझ रही है, अब यह मूसलाधार बारिश.

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 08:01 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *