नई दिल्ली. दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वेदर बुलेटिन के मुताबिक आज यानी 12 अगस्त को पूर्वी राजस्थान, बिहार और असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में आज 12 सेमी. के करीब बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे तथा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है. इन राज्यों में 7 सेमी. के आसपास बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर राजस्थान, बिहार, असम और मेघालय में आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 06:43 IST