नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या के सदमे से डॉक्टर कम्यूनिटी अभी तक उबरा भी नहीं था कि एक और चौंकाने वाली घटना सामने आ गई है. दिल्ली AIIMS के एक न्यूरोसर्जन ने ड्रग का ओवरडोज लेकर जान दे दी. उनका शव AIIMS से लगते गौतम नगर मोहल्ले में स्थित उनके घर से बरामद किया गया था. इस घटना से साथी डॉक्टर्स के साथ ही पुलिस भी हैरत में है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है और जान देने की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:43 IST