दिल्ली में फिर रफ्तार का कहर, साइकिल सवार को मर्सिडीज ने रौंदा, मौके पर ही मौत


दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दिल्ली के आश्रम इलाके में एक मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार की तुरंत मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया था, हालांकि पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस को आश्रम से भोगल की तरफ जाने वाली सड़क पर इस एक्सीडेंट की जानकारी शनिवार की सुबह 7:56 के आसपास मिली थी. इसके बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची और तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक का नाम राजेश था, जो अपने घर से पृथ्वीराज रोड में किसी बंगले में माली का काम करता था. सुबह वह घर से काम पर ही जा रहा था, लेकिन तभी पीछे से आ रही मर्सिडीज कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मर्सिडीज़ चालक ने खुद कर दिया सरेंडर
कुछ लोगों ने पुलिस को गाड़ी का नंबर भी बताया. सनलाइट पुलिस पुलिस ने फिर उस नंबर के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के जरिये मर्सिडीज चालक का पता लगाने में जुट गई. हालांकि इस बीच तेज रफ्तार मर्सिडीज़ चलाने के आरोपी ने खुद ही शाम को थाने में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज़ चला रहे शख्स की पहचान प्रदीप गौतम के रूप में हुई. 45 साल का प्रदीप नोएडा सेक्टर 46 का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रदीप कारों की खरीद फरोख्त करता है और नोएडा में ही उसका कारोबार है. यह मर्सिडीज़ कार भी करीब एक महीने से उसके पास थी. इस गाड़ी के मालिक ने उसे बेचने के लिए दी थी, जिसे लेकर यह घूम रहा था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मर्सिडीज़ कार से राजेश को टक्कर मारकर फरार हो गया था. हालांकि गाड़ी की ओनरशिप से ट्रेस करके पुलिस मर्सिडीज़ के मालिक तक पहुंची तो शाम को आरोपी ड्राइवर ने खुद ही पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस को आरोपी के बारे में मालिक से जानकारियां मिली थी.

Tags: Delhi news, Road accident



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *