नई दिल्ली. देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. पूर्वी भारत के साथ ही उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी भारत के कई राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बार के मानसून में दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी अभी तक अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश की राजधानी के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बारिश ने इस बार दिल्ली में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगस्त 2024 में ताबड़तोड़ बारिश हुई है. इस महीने में बारिश ने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 23:48 IST