नई दिल्ली: दिल्ली में आतंकवाद को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस ने ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने यह गिरफ्तारी की है. ISIS का अतंकी रिजवान अब्दुल NIA की लिस्ट में मोस्ट वाटेंड था. इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण रिजवान पर 3 लाख रुपये का इनाम था.
अधिकारियों ने पुणे ISIS मॉड्यूल में उसकी अहम भूमिका के लिए रिजवान पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा था, जिसकी विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए जांच चल रही थी. यह गिरफ्तारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा देश में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है. रिजवान की संलिप्तता और संबंधों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे की जांच जारी है.
गिरफ्तारी काफी अहम
NIA ने पहले भी इसी मॉड्यूल में शामिल रिजवान के कई साथियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान, स्पेशल सेल ने पिस्तौल समेत हथियारों का जखीरा भी बरामद किया, जिससे रिजवान के आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने का संकेत मिलता है. रिजवान सालों से पकड़ से बच रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी भारत में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता बन गई है.
आतंकवाद विरोधी अभियानों में सफलता
रिजवान की गिरफ्तारी भारत में ISIS से जुड़े आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता है. अधिकारी मॉड्यूल से जुड़े शेष भगोड़ों का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रख रहे हैं. दिल्ली के दरियागंज निवासी अली ने पुणे ISIS मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कथित तौर पर दिल्ली और मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों की टोह ली थी. पुलिस ने अली के कब्जे से हथियार बरामद किए हैं.
Tags: Delhi police, ISIS terrorists
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 09:59 IST