दिल्‍ली के बाजारों से सस्‍ती जींस-टीशर्ट हो रहीं गायब! ये है वजह, व्‍यापारी बोले- त्‍यौहार भी नजदीक


हाइलाइट्स

भारत और बांग्‍लादेश के बीच हजारों करोड़ रुपये का व्‍यापार होता है. बांग्‍लादेश से बड़ी मात्रा में रेडीमेड सस्‍ती टीशर्ट और जींस भारत आती हैं.

बांग्‍लादेश में हुई हिंसा और अशांति का असर भारतीय बाजारों पर दिखने लगा है. पड़ौसी देश में हुए तख्‍तापलट का असर भारत और बांग्‍लादेश के बीच होने वाले दो-तरफा व्‍यापार पर दिखने लगा है. खासतौर पर दिल्‍ली-एनसीआर के बाजारों में मिलने वाली सस्‍ती-जींस टीशर्ट पर अब संकट मंडराने लगा है.

दिल्‍ली में रेडिमेड गारमेंट के थोक बाजारों से जुड़े व्‍यापारियों की मानें तो भारतीय बाजारों में रेडिमेड गारमेंट जिनमें मुख्‍य रूप से टीशर्ट और डेनिम जींस शामिल हैं, वे बांग्‍लादेश से ही आती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से बांग्‍लादेश में फैली हिंसा के बाद दोनों देशों का व्‍यापार लगभग चौपट हो गया है. न वहां से सामान की आपूर्ति हो रही है और न ही यहां से सामान वहां भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें 

चांदनी चौक दिल्‍ली से भर-भर के बांग्‍लादेश जाती थी ये चीज, लड़कियों की पहली पसंद, 1 हफ्ते से सब ठप
चांदनी चौक स्थित दिल्‍ली हिंदुस्‍तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्रीभगवान बंसल कहते हैं कि थोक बाजारों जैसे चांदनी चौक के अलावा, दिल्‍ली का गांधी नगर क्‍लॉथ मार्केट, टैंक रोड रेडीमेड गारमेंट मार्केट के अलावा रिटेल बाजार जैसे लाजपत नगर बाजार, सरोजनि नगर मार्केट आदि में बांग्‍लादेश से आने वाले रेडीमेड कपड़े बिकते हैं. यहां से बहुत बड़ी संख्‍या में देशभर के ग्राहक आकर खरीदारी करते हैं. दिल्‍ली के इन थोक बाजारों से देश के कोने-कोने में बिकने के लिए माल सप्‍लाई होता है. यहां भारत के व्‍यापारी आकर माल खरीदकर ले जाते हैं.

बंसल ने कहा, हालांकि बांग्‍लादेश में हुए इस उलटफेर के बाद वहां के व्‍यापारियों से कनेक्‍शन लगभग कट चुका है. न तो यहां से ही वहां माल भेज पाना संभव हो रहा है और न ही वहां से सामान मंगा पा रहे हैं.

60 रुपये से 200 कीमत के कपड़े
बंसल कहते हैं कि बांग्‍लादेश से रेडीमेड कपड़े यहां इसलिए भी काफी पसंद किए जाते हैं क्‍योंकि वहां से 60 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बेहतरीन टीशर्ट मिल जाती है, जिसे यहां व्‍यापारी अपना मार्जिन लेकर बेचते हैं. वहीं सिली हुई डेनिम जींस भी वहां से सस्‍ती आती हैं, क्‍योंकि वहां मजदूरी सस्‍ती है और बेहद कम कीमत पर जींस की सिलाई हो जाती है. इसलिए दिल्‍ली एनसीआर के खुले बाजारों में ये टीशर्ट और जींस बहुतायत में बिकती हैं.

हो सकती है माल की कमी
बंसल कहते हैं कि बांग्‍लादेश में जो हालात अभी हैं और जिस तरह से वहां से अभी व्‍यापार की पूरी संभावना नहीं दिखाई दे रही है तो भारतीय बाजारों में माल की कमी भी हो सकती है. फिलहाल व्‍यापारियों के पास जो स्‍टॉक में है, उसे बेच रहे हैं. ऐसा इसलिए भी है कि आने वाले समय में देश में त्‍यौहार आ रहे हैं. रक्षाबंधन से इसकी शुरुआत हो रही है. फिर जन्‍माष्‍टमी, नवरात्र, दिवाली और आने वाले दिनों में शादियों का सीजन आएगा.

ये भी पढ़ें 

नोएडा एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेस वे पर लेना चाहते है घर, आ रहीं 19 धांसू ग्रुप हाउसिंग स्कीम. ये रही डिटेल्स

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Delhi news, Sheikh hasina, Textile Market



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *