दिल्‍ली: अगस्‍त में अनोखा रिकॉर्ड, कुदरत के करिश्‍मे को जान आप हो जाएंगे हैरान


नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली के साथ ही आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है. अगस्‍त महीने में लगातार 15 दिनों तक बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अगस्‍त की शुरुआत से लेकर शुक्रवार तक हल्‍की से लेकर मध्‍यम और भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. यह अपने आप में अनूठा है. बता दें कि इससे पहले जून महीने में लगातार हीटवेव का प्रकोप रहा था. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. IMD ने आने वाले दिनों के लिए भी ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.

राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त के महीने में लगातार 15 दिन तक बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगस्त की शुरुआत से लेकर शुक्रवार तक हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. IMD के आंकड़ों से पता चला है राजधानी में एक अगस्त से 15 अगस्त गुरुवार के बीच हर दिन बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार रात को बारिश होने की संभावना है. राजधानी स्थित मौसम केंद्र सफदरजंग में 15 अगस्त और 16 अगस्त को सुबह 8.30 बजे के बीच 13.6 मिमी बारिश हुई, पालम में 28.5 मिमी, आयानगर में 18.6 मिमी और नरेला में 9.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई.

बंगाल की खाड़ी में तेज हलचल, 2 से 3 दिनों में खतरनाक होंगे हालात, IMD का अलर्ट

शनिवार को कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, निगम के सेंट्रल मॉनिटरिंग सेंटर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच जलभराव और पेड़ गिरने की सात-सात शिकायतें मिलीं. दिल्ली के पालम, रोहिणी और आदर्श नगर सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया, जबकि द्वारका, अशोक विहार, मालवीय नगर और लाजपत नगर से पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं. दिल्ली को अगले 7 दिन तक ‘ग्रीन जोन’ में रखा गया है. मौसम विभाग ने राजधानी में शनिवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभवाना जताई है.

शनिवार को बहेगा पसीना
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमानों की मानें तो शनिवार 17 अगस्‍त को लोग पसीने से तरबतर रह सकते हैं. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री अधिक है. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में ह्यूमिडिटी अधिक होने के चलते पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

(PTI)

Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *