अबू धाबी टी10 लीग के आगामी सीजन में तीन बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान के अलावा इंग्लैंड टीम के जोस बटलर और भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान इसी साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के बाद किया था, जिसके बाद उन्होंने SA20 में खेलने का फैसला किया तो वहीं वह इस समय चल रही लीजेंड्स प्रीमियर लीग में खेले अब वह संन्यास के बाद उन्होंने तीसरी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का फैसला किया है। दिनेश कार्तिक आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच होने के साथ मेंटर की भूमिका में साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन में जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे।
राशिद खान के साथ एक ही टीम का हिस्सा दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को अबू धाबी टी10 लीग के आगामी सीजन में बांग्ला टाइगर्स ने अपना हिस्सा बनाया है, जिसमें वह राशिद खान के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं जोस बटलर को डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया और इसमें मार्कस स्टोइनिस भी हिस्सा है, जिसमें उनके साथ निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और महेश तीक्ष्णा भी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टी10 लीग की डिफेंडिंग चैंपियन टीम स्ट्राइकर्स ने अपनी लगभग पूरी टीम को रिटेन किया है जिसमें कायरन पोलार्ड, सुनील नारायण, अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर का नाम शामिल है। अबू धाबी टी10 लीग का आगामी सीजन 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेला जाएगा ताकि इसे बिग बैश लीग, SA20 और ILT20 के आगामी सीजन से पहले खत्म किया जा सके।
यहां पर देखिए अबू धाबी टी10 लीग के आगामी सीजन के लिए सभी की टीमें:
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स – मथीशा पथिराना, मथीशा पाथिराना, डोनोवन फरेरा, कीरोन पोलार्ड, मोहम्मद आमिर, सुनील नरेन, अकील हुसैन, मुहम्मद वसीम, मुहम्मद जवादुल्लाह।
डेक्कन ग्लेडियेटर्स – जोस बटलर, एनरिक नॉर्टजे, मार्कस स्टोइनिस, महेश तीक्ष्णा, निकोलस पूरन , आंद्रे रसेल, टॉम कोहेर-कैडमोर, जहूर खान।
दिल्ली बुल्स – वानिंदु हसरंगा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू वेड, रोवमैन पावेल, मुहम्मद रोहिद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, जेम्स विंसे।
टीम अबू धाबी – जॉनी बेयरस्टो, लॉकी फर्ग्यूसन, शिमरोन हेटमायर, एएम गजनफर, फिल साल्ट, नूर अहमद, काइल मेयर्स।
नॉर्दर्न वॉरियर्स – ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन, जॉनसन चार्ल्स, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब महमूद, कॉलिन मुनरो, अजमतुल्लाह उमरजई, अंकुर सांगवान।
मॉरिसविले सैम्प आर्मी – डेविड विली, इमाद वसीम, फाफ डु प्लेसिस, क्वैस अहमद, एंड्रीस गौस।
बांग्ला टाइगर्स – शाकिब अल हसन, राशिद खान, लियम लिविंगस्टन, इफ्तिखार अहमद, दिनेश कार्तिक, हजरतुल्लाह जजई, दसुन शनाका, जोश लिटिल।
चेन्नई ब्रेव जगुआर – क्रिस लिन, नुवान तुषारा, थिसारा परेरा, डैन लॉरेंस, रासी वैन डेर डुसेन, अयान खान, जॉर्ज मुन्से, भानुका राजपक्षे।
यूपी नवाब – रहमानुल्लाह गुरबाज, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, आंद्रे फ्लेचर।
बोल्ट्स अजमान – जेम्स नीशम, मुजीब उर रहमान, लुंगी एनगिडी, गुलबदीन नायब, हैदर अली।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप विनर कोच की मुंबई इंडियंस में हुई एंट्री, IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला