सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट दो सगी बहनें और परिवार को डाली मुसीबत में. दामाद पर अश्लील पोस्ट और फोटो डालने का लगा आरोप, साइबर पुलिस से गुहार.
जमुई. बिहार के जमुई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो सगी बहनों और उनके परिवार वालों को पुलिस थाना का चक्कर लगाना पड़ रहा है. मामला यह है कि बड़ी बहन के पति और ससुराल वालों ने बदचलन कह छोड़ दिया. इसके सााथ ही सोशल मीडिया पर घर की महिलाओं के बारे में अश्लील पोस्ट और तस्वीर भी डाल दी. सोशल मीडिया पर बदचलन का आरोप लगाते हुए अश्लील फोटो और पोस्ट छोटी बहन को भी परेशानी में डाल दिया है, क्योंकि अब उसका पति भी उसे यह कह कर छोड़ दिया कि तुम्हारा पूरा परिवार ही बदचलन है.
जमुई जिले के लछुआड़ थाना इलाके के बिछवे गांव का एक परिवार अपनी दो बेटी सीमा और बिंदु के उजड़ते घर संसार देख परेशान है. दरअसल, बिछवे गांव की दो बहनें सीमा और बिंदु की शादी साल 2022 में एक ही मंडप में हुई थी. बड़ी बहन की शादी लखीसराय जिले के धन्नजय से, जबकि छोटी बहन बिंदु के मुंगेर के बबलू से हुई थी. बड़ी बहन सीमा की दो बेटियां हैं छोटी बहन गर्भवती और एक बच्ची की मां है. शादी के इतने साल गुजर जाने के बाद बड़ी बहन के पति धनंजय की करतूत से पूरा परिवार परेशानी में आ चुका है. बड़ी बहन का पति धन्नजय अपनी पत्नी सास और साली की गंदी एडिट की हुई गंदी तस्वीरें और गंदी पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.
बड़े दामाद के सोशल मीडिया पर डाले गए अश्लील पोस्ट के कारण बड़ी बहन के बाद छोटी बहन को भी पति और ससुराल वालों ने छोड़ दिया है. बड़े दामाद के सोशल मीडिया पर डाले गए बदनामी वाले पोस्ट और तस्वीर के कारण समाज में इस परिवार की इज्जत पर बड़ा आघात हुआ है. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि छोटी बहन के पति और ससुराल वालों ने भी पोस्ट और तस्वीर को सही मान लिया है और उसे छोड़ दिया है.
मां पिता भाई के अलावा मायके वालों के साथ न्याय के लिए जमुई के साइबर थाना पहुंची छोटी बहन बिंदु ने बताया कि मेरे जीजा के द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए गंदी पोस्ट के बाद उसका पति भी उससे बात करना छोड़ दिया है. वह 9 महीने की गर्भवती है, ससुराल वाले अपने घर ले जाने से इनकार कर दिया है. अब उसका पति भी उसके बारे में मोबाइल नंबर के साथ धंधेवाली बता कर अश्लील और गंदा पोस्ट सोशल मीडिया पर कर दिया है. इस कारण कई लोग गंदी बातें कह फोन कर रहे हैं, जिस कारण परेशानी बढ़ गई है.
इधर, बड़ी बहन बिंदु ने भी बताया कि उसका पति उसकी मां और छोटी बहन के बारे में गंदी बाते कहते हुए तस्वीर और पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दिया है जिस कारण उसकी और छोटी बहन का जीना मुश्किल हो गया है. इस मामले में दोनों बहनों का भाई साइबर थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. साइबर थाना के डीएसपी राजन कुमार ने जानकारी दी है कि इस मामले में भाई के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें पति पर सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने की शिकायत की गई है. पुलिस जांच कर रही है और पूछताछ के लिए पति को बुलाया गया है.
Tags: Bihar News, Jamui news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 17:40 IST