थाईलैंड एशिया के पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेश में से एक है. यहां दुनिया भर के टूरिस्ट घूमने आते हैं. भारत के लोगों को भी थाईलैंड खूब पसंद हैं. एक डाटा के अनुसार अगस्त तक 1.6 मिलियन भारतीय थाईलैंड घूमने पहुंचे हैं. फुकेत, क्राबी, समुई और पटाया जैसे टूरिस्ट प्लेस लोगों को खूब आकर्षित करते हैं. यहां टूरिस्ट को रुकने (ठहरने) के लिए 2000 से लेकर 5000 हजार रुपये प्रति नाइट पैसे खर्च करने पड़ते हैं. मगर एक अमेरिकी टूरिस्ट ने बताया कि वहां पर रुकने के लिए उसे मात्र 1 डॉलर यानी की मात्र 84 रुपये प्रति रात खर्च करने पड़े. अब बात आती है कि आखिर यह कैसे संभव है?
अमेरिका के रहने वाले माइक रारी नाम के कॉन्टेट क्रिएटर थाईलैंड पहुंचेच, लेकिन कमरे की प्राइस देखकर उनका दिमाग खरबा हुआ. उन्होंने बुकिंग एप ‘एयरबीएनबी’ से होटल बुक किया. उन्होंने अपने YouTube वीडियो ‘व्हाट्स इनसाइड ए $1 एयरबीएनबी?’ में, थाईलैंड में बेहद सस्ते एयरबीएनबी में ठहरने के अपने अनुभव को बताया और बताया.
बरसात खत्म होने से पहले इन जगहों पर घूम लें
कंटेंट क्रिएटर माइक रारी अपने वीडियो में बताया, ‘मैंने इस एयरबीएनबी के लिए एक डॉलर का पेमेंट किया है.’ इसके बाद वह अपने एयरबीएनबी के कमरे के इसके अंदर का हिस्सा दिखाने लगते हैं. इस वीडियो को देख कर आप भी कहेंगे इतने कम दाम पर ऐसा ही कमरा मिल सकता है.
वायरल वीडियो में रारी अपने 1$ वाले एयरबीएनबी को दिखाने ले जाते हैं. सबसे पहले लकड़ी की सीढ़ी से पुराने घर के ऊपर टिन के कबाड़ से बने कमरे में जाते हैं. कमरे मे एक खटिया है, जिसपर मच्छरदानी लगा हुआ है, एक कूड़ेदान, एक पंखा और एक ड्रावर है, जिसमें वह अपना सामान रखा हुआ था.
रारी ने अपने वीडियो में कमरा दिखाने के बाद किचन एरिया दिखाते हैं. किचन के नाम पर एक टेबल थी जहां चावल पकाने वाला कुकर, बॉयलर और फ्रिज रखा हुआ था, पास ही एक छोटा सा जिम एरिया भी है और शेयरिंग शॉवर और टॉयलेट भी है. कुल मिलाकर एक शख्स के रहने के लिए अच्छा कमरा है. तो आपको पता चल गया न कि कैसे सस्ता कमरा बुक कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 12:38 IST