तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद को नए सिरे से बनाने के लिए तेलंगाना के लिए नई टैगलाइन बनाई है. उन्होंने कहा है कि अब से राज्य को इसी नाम से पुकारा जाना चाहिए. हमारी सहयोगी साइट तेलुगू न्यूज18 के मुताबिक, अमेरिका की यात्रा पर गए सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद के पुनर्निर्माण के तहत सरकार ने नेट जीरो सिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं चलाई हैं. इसलिए, तेलंगाना राज्य एक प्रकार से ‘फ्यूचर स्टेट’ होगा.
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि क्यों न तेलंगाना को अब से ‘भविष्य का राज्य’ कहा जाए. शुक्रवार को सीएम ने कैलिफॉर्निया में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के कार्यक्रम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बिजनेस राउंड टेबल मीटिंग में भाग लिया था. यहीं पर उन्होंने यह बात कही. रेवंत रेड्डी ने टेक यूनिकॉर्न के सीईओ को अड्रेस करते हुए यह बात कही.
राज्य का नाम बदलने की प्रक्रिया आखिर है क्या…
बता दें कि संविधानिक तौर पर देश की संसद को ही किसी भी राज्य का नाम बदलने का अधिकार मिला हुआ है. ऐसे में यदि रेड्डी चाहते हैं कि नाम बदला जाए तो इसका एक पूरा प्रोसेस होगा. संविधान का अनुच्छेद 3 किसी भी नए राज्य के गठन व मौजूदा राज्यों की सीमाओं या फिर उनके नाम में परिवर्तन की प्रक्रिया तय करता है. वैसे यदि तेलंगाना का नाम बदला जाता है तो इसके लिए पहले विधानसभा में प्रस्ताव जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 19:21 IST