तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या की ननद का ये मूव कर रहा कुछ और इशारा, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो हैप्पी फैमिली है


Aishwarya rai, Shweta bachchan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
श्वेता बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हर रोज सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके तलाक की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है कि इनके अलगाव के चर्चे को बल मिल जाता है और लोग कहने लगते हैं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। पिछले काफी समय से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तलाक ले रहे हैं। कई दावों में ये तक कह दिया गया कि दोनों अब अलग ही रहते हैं। वैसे इन दावों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता क्यों दोनों ही एक्टर्स इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। इन सबके बीच ऐश्वर्या राय के बच्चन परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों को लेकर भी कई अफवाहों उड़ रही हैं। ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन नंदा से भी रिश्तों में खटास को लेकर बात सामने आई थी। दावों में कहा गया कि बच्चन परिवार और अभिषेक से दूरी की वजह ननद हैं। फिलहाल अब इस पूरी कहानी ने नया मोड़ ले लिया है और इसका इशारा किसी और तरफ ही है। 

वायरल हुई ये तस्वीर

हाल में ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद जाहिर तौर पर आप कहेंगे कि आखिर चल क्या रहा है, माजरा क्या है और मन में ये भी ख्याल आएगा कि आखिर क्या सच और क्या झूठ। हाल ही में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह है श्रीमा राय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक स्टोरी। उन्होंने अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन नंदा और पति निखिल नंदा द्वारा उन्हें भेजे गए फूलों की एक तस्वीर शेयर की। इसने सभी प्रशंसकों को भ्रमित कर दिया है। यह स्पष्ट नहीं है कि श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय के भाई की पत्नी को फूल क्यों भेजे। श्रीमा की पोस्ट की तस्वीर Reddit पर आ छाई हुई है। 

Aishwarya rai

Image Source : INSTAGRAM

ऐश्वर्या राय की भाभी को भेजे गए फूल।

लोगों का रिएक्शन

फैंस इस मामले पर अपने विचार साझा कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘तो या तो चीजें उतनी बुरी नहीं हैं, जितना हर कोई उन्हें बता रहा है या दोनों परिवारों में हर कोई एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करता है, सिवाय ऐश के, जिसकी किसी के साथ नहीं बनती।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इनमें प्यार है, ये एक हैप्पी फैमिली हैं।’ एक शख्स ने लिखा, ‘अब तो अफवाहें फैलाने वाले लोगों को चुप्पी साध लेनी चाहिए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कब तक झूठ का प्रचार होगा, आखिर सच तो सामने आना ही था, अब साफ हो गया है कि कोई लड़ाई है ही नहीं।’ वैसे बता दें, कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा चुका है कि ऐश्वर्या राव का न सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि अपने भाई आदित्य राय और भाभी श्रीमा राय से भी रिश्ता तल्ख है। 

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में किया इशारा

भले ही कई अटकलें लगाई जा रही हों, लेकिन बच्चन परिवार ने सार्वजनिक रूप से कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया है। हाल में ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इशारों-इशारों में लिखा था कि उनके परिवार को लेकर हो रही बातें छूठ हैं। उन्होंने सभी अटकलों और अफवहों को सिरे से नकारा था। बता दें, ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। ये एक ग्रैंड वेडिंग थी। साल 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या बच्चन का दुनिया में स्वागत किया

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *