ढाई साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा स्टार खिलाड़ी बन गया कप्तान, श्रेयस बने उपकप्तान


Mayank Aggarwal- India TV Hindi

Image Source : GETTY
मयंक अग्रवाल

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है। टीम इंडिया के जो खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वो घरेलू क्रिकेट में लगातार हाथ आजमा रहे हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी है जो लगभग 3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहा है। अब इस खिलाड़ी को अचानक टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। ये खिलाड़ी है मयंक अग्रवाल जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

मयंक अग्रवाल ने मार्च 2022 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। तब से ही वह टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच मयंक अग्रवाल को उनकी घरेलू टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। मयंक अग्रवाल को 21 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक अहमदाबाद में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 12 दिसंबर को कर्नाटक का कप्तान नियुक्त किया गया। श्रेयस गोपाल को उपकप्तान बनाया गया है। मयंक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। कर्नाटक की ओर से 7 मैचों में उनके बल्ले से 179 रन निकले जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल था। इस दौरान उनका औसत 25.57 और स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा। 

सैयद मुश्ताक में टीम रही फेल

मयंक अग्रवाल की अगुआई में कर्नाटक की टीम मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही। कर्नाटक अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ करेगा। ग्रुप सी में कर्नाटक और मुंबई के अलावा पुडुचेरी, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, सौराष्ट्र, हैदराबाद और नागालैंड को रखा गया है। 

विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कर्नाट की टीम इस प्रकार है: मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल, एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी , मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे और लवनीथ सिसोदिया। 

(Inputs-PTI)

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज फिर हुआ बाहर, 6 महीने पहले खेला था आखिरी मैच

IND vs AUS: हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *