ड्राइवर के प्यार में डूबी 18 साल की कोमल, परिवार से बगावत करके कर डाली शादी


चूरू. चूरू के साहवा थाना इलाके की 18 वर्षीय साल की लड़की को छठी पास एक ड्राइवर से प्यार हो गया. लड़की उसके प्यार में इस कदर डूबी गई कि उसने महज तीन महीने में परवान चढे़ प्रेमी की खातिर अपने परिवार से बगावत तक कर डाली. उसने अपने प्रेमी का हाथा थामा तो बवाल मच गया. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. लड़की ने प्रेमी संग भागकर लव मैरिज कर डाली. लेकिन अब परिजनों की धमकियों से इस प्रेमी जोड़े के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई है. लिहाजा दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है.

साहवा के मेघसर गांव की इस लड़की का नाम भले ही कोमल है लेकिन उसके इरादे चट्टान की तरह मजबूत है. वह अभी बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ रही है. कोमल गोस्वामी ने बताया कि उसने गाजवास गांव के 22 साल के संजय सहारण से लव मैरिज की है. संजय के पिताजी का 20 साल पहले ही देहांत हो चुका है. वह छठी कक्षा तक पढ़ा लिखा है. संजय अभी पिकअप चलाता है. कोमल ने बताया कि संजय के साथ उसकी जानकारी करीब 3 महीने पहले हुई थी.

11 जुलाई को दोनों ने आर्य समाज और कोर्ट में शादी कर ली
दोनों के पहली मुलाकात तारानगर कॉलेज के सामने हुई थी. इसके बाद दोनों इंस्टाग्राम पर बातचीत करने लगे और उनके मोबाइल पर भी बातें होने लगी. बकौल कोमल करीब एक महीने पहले उसने संजय के बारे में अपने घर पर बताया था. लेकिन संजय दूसरी जाति का होने की वजह से घर वालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वे बीते 10 जुलाई अपने-अपने घरों से निकले और तारानगर से हिसार वाली बस में बैठ गए. हिसार पहुंचकर 11 जुलाई को दोनों ने आर्य समाज और कोर्ट में शादी कर ली.

बूढ़े नाना हाथ जोड़कर इज्जत का हवाला देते रहे लेकिन वह नहीं मानी
कोमल ने बताया कि इस रिश्ते से उसके घर वाले खुश नहीं है. इसलिए वे उसे और संजय को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस की सूचना के बाद कोमल के परिजन एसपी दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने कोमल से समझाइस की लेकिन वह नहीं मानी. उसके बूढ़े नाना हाथ जोड़कर इज्जत का हवाला देते रहे लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ चली गई.

FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 13:57 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *