ड्राइवर की नौकरी, 30 लाख रुपये सैलरी, रहना-खाना सब मुफ्त, जान‍िए कौन कर सकता है अप्‍लाई?


दुनिया में जहां एआई के आने के बाद नौकर‍ियों पर संकट की बात कही जा रही है. वहीं, ड्राइवरों के ल‍िए एक अच्‍छा मौका सामने आया है. सैलरी मिलेगी 30 लाख, रहने-खाने की भी सहूल‍ियत होगी. इतना ही नहीं, आपको एक शानदार देश में रहने का मौका भी‍ मिलेगा. चौंक‍िए मत, यह अपने ही देश का मामला है. दरअसल, महाराष्‍ट्र सरकार ने इसी साल फरवरी में जर्मनी के राज्‍य बाडेन-वुटेनबर्ग के साथ एक समझौता क‍िया है. वहां ड्राइवरों की बहुत डिमांड है, इसल‍िए पहली खेप में 2000 ड्राइवर भेजने की तैयारी चल रही है.

पुणे से लगभग 2 हजार स्‍क‍िल्‍ड ड्राइवरों को जर्मनी भेजा जाना है. न्‍यूज19 मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरटीओ इसके लिए योजना बना रहा है. परिवहन आयुक्त कार्यालय ने ऐसा आदेश जारी किया है, जो लोग भी भारी वाहन चलाने में माह‍िर हैं, वे इसके ल‍िए अप्‍लाई कर सकते हैं. कई ड्राइवर विदेश में गाड़ी चलाने की ख्‍वाह‍िश रखते हैं, उनके ल‍िए यह बेहतरीन अवसर है. जर्मनी सरकार इन स्‍क‍िल्‍ड ड्राइवरों को काफी सहूल‍ियत मुहैया कराएगी.

ढाई लाख रुपये महीना सैलरी
परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने बताया क‍ि जो लोग भी वहां भेजे जाएंगे, उन्‍हें 30 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा, यानी ढाई लाख रुपये महीना सैलरी. रहने और खाने पीने का इंतजाम भी सरकार करेगी. इतना ही नहीं, ज‍िन लोगों को भाषा नहीं आती, उन्‍हें भाषा सिखाने की जिम्‍मेदारी भी वहां की सरकार की होगी. इसके ल‍िए महाराष्‍ट्र में रहने वाले लोग ही अप्‍लाई कर सकते हैं.

10,000 स्‍क‍िल्‍ड मैनपॉवर भेजने की तैयारी
सिर्फ ड्राइवरी ही नहीं, 10,000 स्‍क‍िल्‍ड मैनपॉवर भी जर्मनी भेजने की तैयारी है. इसके ल‍िए राज्‍य सरकार ने 76 करोड़ रुपये का स्‍पेशल फंड बनाया है, ताक‍ि ऐसे लोगों को मदद की जा सके. राज्‍य सरकार का अनुमान है क‍ि तकरीबन 4 लाख स्‍क‍िल्‍ड युवाओं को दुनिया के अन्‍य देशों में नौकरी के लिए भेजा जाएगा.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *