डोनाल्ड ट्रंप की जीत में बॉलीवुड के वायरल बॉय का भी हाथ! ओरी ने सबूत दिखाकर किया सेलिब्रेट


Donald Trump Orry- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
ओरी और डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के फैसले बीते दिन यानी बुधवार को दुनिया के सामने आ गए और डोनाल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति के तौर पर चुन लिए गए हैं। अब इसी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है और इसकी गूंज भारत में भी सुनने को मिल रही है। इसी बीच ऑरी यानी ओरहान अवत्रमणी ने भी अपने प्रशंसकों को एक बार फिर हैरान कर दिया है। ओरी ने ये जगजाहिर किया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया था, जिससे अब उनकी अमेरिकी नागरिकता का सबी को पता चल गया है। उन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत से उनका वोट मायने रखता है, लेकिन वो अमेरिकी नागरिक हैं और उन्होंने वहां वोट कर डोनाल्ड ट्रंप की जीत में अपना योगदान दिया है। इसी सिलसिले में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। 

ओरी ने दिखाए सबूत

पोस्ट में ओरी एक लिफाफा पकड़े दिख रहे हैं, जिसमें उनके वोटिंग पेपर हैं। इस पर उनका नाम लिखा दिख रहा है। दूसरी तस्वीर में बैलेट पेपर दिखाया गया था जिस पर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को अपना वोट दिया था। उन्होंने एक टी-शर्ट भी दिखाई जिस पर डोनाल्ड ट्रंप के ग्राफिक्स बने थे। तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप के विजय भाषण पर उनकी टिप्पणियों का एक स्क्रीनशॉट भी था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मेरे राष्ट्रपति’ और ‘हमारे उद्धारकर्ता’। ओरी ने बोल्डर काउंटी ओवरसीज और मिलिट्री वोटर्स डिवीजन से अपना वोट डाला, जैसा कि राज्य सचिव से उन्हें प्राप्त आधिकारिक मेल के स्क्रीनशॉट में बताया गया है। कैप्शन में ओरी ने लिखा, ‘हमने यह कर दिखाया डोनाल्ड हमने यह कर दिखाया। अनन्य 2024 राष्ट्रपति। चुनावों में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने पर गर्व है।’ 

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन

इस पोस्ट पर नेटिजेंस ने कई रिएक्सन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्लासिक ऑरी। प्रसिद्धि दिलाने वाले ड्रामे से कभी दूर नहीं।’ ‘ऑरी के वोट से जीते डोनाल्ड ट्रंप’, ये भी कहना एक यूजर का ही था। वहीं एक यूजर का रिएक्शन काफी फनी था और उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि ट्रंप ऑरी के घर जाएं और उनके साथ एक तस्वीर लें।’ वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ट्रंप को अपने भाषण में ऑरी को श्रेय देना चाहिए।’

ऑरी ने किया था कमला हैरिस को ट्रोल

बता दें, ऑरी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर कमला हैरिस की टीम द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर टिप्पणी की थी, जिसमें उल्टी करने वाला इमोजी बनाया गया था, जिसका मतलब घृणा है। जब एक फॉलोअर ने उनसे ट्रंप के समर्थक होने के बारे में पूछा तो ऑरी ने जवाब दिया, ‘या तो आप ट्रंप के समर्थक हैं या फिर आप अमेरिका से नफरत करते हैं।’ डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने सभी सात स्विंग राज्यों में जीत हासिल की और 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आसानी से बहुमत हासिल की है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *