'डॉक्टरों ने हड़ताल कर 12 लोगों की जान से मार डाला!' सांसद के बयान पर मचा बवाल


Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के राधा गोविंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर हत्या पर पूरे देश में गुस्सा है. देशभर के डॉक्टर्स इस घटना के बाद हड़ताल पर बैठे हैं. फोर्डा, आईएमए सहित डॉक्टरों के कई संगठनों का हड़ताल चल रहा है. डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि जबतक सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट (सीपीए) लागू नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी. लेकिन, इस बीच राजनीतिक बयानों से डॉक्टर खासे नाराज हो गए हैं. आईएमए और रेजिडेंट डॉक्टरों के समूह फोर्डा ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की उस प्रतिक्रिया पर नारजगी व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों के इस रवैये से देश में कई लोगों की मौत हो गई है.

पिछले 72 घंटे में पप्पू यादव ने X पर डॉक्टरों के हड़ताल पर कई पोस्ट किए हैं. इस पोस्ट को लेकर सोशल साइट्स पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. खासकर फेडेरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन फोर्डा के व्ह्टसप ग्रुप में पप्पू यादव के पोस्ट पर नाराजगी जाहिर किया जा रहा है. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा है, ‘डॉक्टरों ने हड़ताल कर 12 लोगों की जान से मार डाला! इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन? अगर कोलकाता वाले गैगरेप में डॉक्टर ही शामिल पाए गए तो सारे डॉक्टर उस रेप की जिम्मेदारी लेंगे! जहां भी डॉक्टर बलात्कारी होता है, वहां यही डॉक्टर समाज को सांप क्यों सूंघ जाता है?

CBI चला आखिरी दांव! जब अपराधी मुंह नहीं खोलता तो इस टेस्ट से दिमाग लिख देता है क्राइम कुंडली

इससे पहले भी 17 अगस्त को पप्पू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘किसी भी बेटी का रेप और हत्या असहनीय है. हर बलात्कारी हत्यारे को दो महीने में फांसी हो, पर जिस तरह से डॉक्टर समाज आंदोलन के नाम पर उपचार बंद कर लोगों की जान ले रहा है. वह

कम बड़ा अपराध है? डॉक्टर बंधुओं इलाज करना आपका धर्म है. न कर अधर्मी बन रहे हो आप! डॉक्टर समाज महापाप से बचे!’

पप्पू यादव ने एक और पोस्ट में कहा, ‘डॉक्टरों की हड़ताल में भी अजीब खेल है. सरकारी अस्पतालों में हड़ताल चल रहा और प्राइवेट हॉस्पिटल में जमकर लूट. आखिर कोलकाता की घटना पर उद्वेलित हैं तो निजी नर्सिंग होम और अस्पताल में नकदी प्रैक्टिस कैसे जारी है डॉक्टर साहब?’

पप्पू यादव के पोस्ट पर डॉक्टर नाराज
पप्पू यादव के एक के बाद एक ट्वीट पर फोर्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फोर्डा के डॉ आर के सैनी कहते हैं, इस आदमी को इग्नोर करो. इस आदमी का खुद का बैकग्राउंड अच्छा नहीं है. आगे बढ़ो. एक और डॉक्टर इकबाल हुसैन लिखते हैं, ‘पप्पू यादव स्थानीय लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए इस तरह का बयान देते हैं, लेकिन वास्तव में बिहार की मौजूदा स्थिति के लिए वे भी असली दोषी और जवाबदेह व्यक्ति हैं. इसकी भी जवाबदेही तय होनी चाहिए. दो साल पहले पब्लिक ने इसे पीटा था. यह स्थानीय गुंडा है.’

कुलमिलाकर पप्पू यादव के एक के बाद एक ट्वीट से हड़ताली डॉक्टरों में गुस्सा है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए इस घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है. हालांकि, सीबीआई जांच शुरू है, जिसमें कई खुलासे की बात सामने आ रही है. लेकिन, राजनेताओं के बयान से स्थति और बिगड़ सकती है.

Tags: Doctors strike, Pappu Yadav



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *