‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस दहाड़ के बीच अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के 2 बड़े स्टारकिड्स भी अपनी फिल्मी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का टीजर जबरदस्त एक्शन से भरा है और फिल्म की कहानी हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा होने वाली है। फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की टीजर मंगवार को रिलीज कर दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि ये फिल्म अगले साल जनवरी के महीने में रिलीज होगी।
2 बड़े स्टारकिड्स करेंगे डेब्यू
फिल्म के जरिए बॉलीवुड के 2 बड़े स्टारकिड्स डेब्यू करने वाले हैं। इनमें सबसे पहला नाम राशा थडानी का है। बॉलीवुड में 90 के दशक की स्टार रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपने फिल्मी डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं। राशा की क्यूटनेस के लाखों लोग दीवाने हैं और 1.2 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। राशा इससे पहले कुछ मॉडलिंग शो में भी नजर आ चुकी हैं। राशा भी अपनी मां की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। राशा ने अपनी डेब्यू अजय देवगन के साथ चुना है। राशा के साथ ही अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन भी फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं। टीजर में अंदाजा लगाया जा रहा है कि राशा और अमान ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आ सकते हैं।
महाराणा प्रताप की कहानी पर बनी है फिल्म?
अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ का टीजर महाराणा प्रताप के नाम से शुरू होता है। कहानी में चेतक और उनकी लड़ाइयों का जिक्र आ रहा है। साथ ही अजय देवगन भी महाराणा प्रताप के किरदार की तरह शालीन लड़ाइयों में दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं। इससे लग रहा है कि कहानी महाराणा प्रताप की जिंदगी के किसी हिस्से ये किसी महान कहानी के आस-पास होने वाली है। हालांकि फिल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा ट्रेलर के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।