डेढ़ शाणे हो गए भारतीय ग्राहक! सामान देखते हैं ऑनलाइन और खरीदने जाते हैं स्‍टोर


हाइलाइट्स

बीते एक साल में बिक्री की ग्रोथ रेट 10 फीसदी से ज्‍यादा रही है. 41 फीसदी शहरी उपभोक्‍ताओं ने शॉपिंग का तरीका बदल दिया है. अब ये ऑनलाइन प्रोडक्‍ट देखकर उसे स्‍टोर से खरीदते हैं.

नई दिल्‍ली. देश के उपभोक्‍ता बहुत सयाने हो गए हैं. ऑनलाइन शॉपिंग में प्रोडक्‍ट की क्‍वालिटी से समझौता होने पर उन्‍होंने अपने खरीदने का तरीका ही बदल दिया है. कंन्‍ज्‍यूमर रिसर्च फर्म नील्‍सन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सिर्फ भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां उपभोक्‍ता उत्‍पादों की बिक्री ग्रोथ रेट दहाई अंकों में पहुंच सका है. एफएमसीजी, टेक और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्‍ट की बिक्री की ग्रोथ रेट 10 फीसदी से ज्‍यादा रही है.

‘मॉर्डन ट्रेड रिटेल ट्रेंड’ नाम से जारी रिपोर्ट में नील्‍सन ने बताया कि भारतीय उपभोक्‍ताओं के शॉपिंग का तरीका अब काफी बदल गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 41 फीसदी शहरी उपभोक्‍ताओं ने अब अपने शॉपिंग का तरीका बदल दिया है. अब ये ग्राहक प्रोडक्‍ट को ऑनलाइन देखते हैं और उसे खरीदने के लिए स्‍टोर जाते हैं.

ये भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को जाना है, टिकट नहीं मिल रही, डोंट वरी, चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

महंगाई के बाद भी तेज ग्रोथ
रिपोर्ट में इस बात को लेकर काफी सराहनी की गई है कि एक तरफ जहां दुनियाभर में महंगाई का दबाव है, वहीं भारत में इसके बावजूद दहाई अंकों की वृद्धि चौंकाने वाली है. अगर मार्च 2023 से 2024 तक के आंकड़े को देखें तो एफएमसीजी सेक्‍टर ने शहरी क्षेत्र में 2 फीसदी का उछाल प्राप्‍त किया तो टेक और ड्यूरेबल प्रोडक्‍ट ने 4 फीसदी का उछाल हासिल किया है.

त्‍योहारों से मिलता है बूस्‍टर डोज
नील्‍सन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को यहां के त्‍योहार बूस्‍टर डोज देते हैं. इन त्‍योहारों का एफएमसीजी की बिक्री में 20 फीसदी तो टेक और ड्यूरेबल प्रोडक्‍ट की बिक्री में 60 फीसदी तक योगदान होता है. इस दौरान नॉन फूड कैटेगरी की बिक्री में 1.8 गुना की तेजी आई है, जो कंपनियों की ओर से दिए गए बड़े डिस्‍काउंट की वजह से आई है.

सबसे ज्‍यादा बिके हैं ये प्रोडक्‍ट
नील्‍सन ने सबसे ज्‍यादा बिकने वाले प्रोडक्‍ट की कैटेगरी भी बताई है. इसमें टूथपेस्‍ट, साबुन, वॉशिंग पाउडर ने 20 से 30 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. इसके अलावा प्रीमियम प्रोडक्‍ट ने एफएमसीजी सेल्‍स में 40 फीसदी तो टेक और ड्यूरेबल में 30 फीसदी का उछाल हासिल किया है. रिपोर्ट बताती है कि छोटे पैकेज में सामान आने की वजह से इसकी खरीदारी भी बढ़ी है. यह मॉर्डन ट्रेड का सबसे बड़ा बदलाव है.

Tags: Business news, Consumer forum, Consumer Protection Law



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *