नई दिल्ली. पीएम फसल बीमा योजना की डेट निकल गयी है और आपने अभी तक नहीं कराया है. लेकिन अब आप कराना चाह रहे हैं. तो परेशान होने की जरूरत नही है. आपके पास एक अंतिम मौका है, लेकिन उनके लिए एक शर्त है, जिसकी मदद से आसानी से आप योजना का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही, सरकार ने 6 राज्यों के सभी किसानों के लिए इसकी डेट और भी बढ़ा दी है.
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 37 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है. साल 2023 में इस योजना से तीन करोड़ 12 लाख किसान और जुड़ गए हैं. किसान प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा तो कराते हैं. मौजूदा फसलों के लिए इसकी अंतिम डेट 16 अगस्त थी. सरकार ने खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है, जिससे जोखिम से बेहतर तरीके से सुरक्षित रह सकें. इसकी डेट बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है.
जानें अनिवार्य शर्त
तय डेट के बाद केवल उन्हीं किसानों को पीएम फसल योजना में शामिल किया जा सकता है, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है. ऐसे किसानों के पास अब भी मौका है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी करीब 8 करोड़ किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है.
छह राज्यों के किसानों के के लिए कोई शर्त नहीं
वहीं सरकार ने छह राज्यों के किसानों के लिए बना शर्त इसकी डेट बढ़ा दी है. यहां के किसान 31 अगस्त तक पीएम फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. इन राज्यों में कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु,असम, पुडुचेरी और त्रिपुरा हैं. यहां के लिए पहले अंतिम डेट 16 अगस्त थी. यहां के
Tags: Agriculture, Crop Damage, Kharif crop
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 10:48 IST