महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन समय पर हर तैयारी पूरी कर लेना चाहता है. इसी क्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रमुख दलों के नेताओं से मुलाकात की है. लेकिन, इस दौरे में सबसे अहम बात है कि उन्होंने गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस के साथ एक बड़ी डील कर ली है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर महाविकास अघाड़ी (राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन) की अहम बैठक हुई. इस बैठक के बारे में जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का रोडमैप तय कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीट बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे तक पर तीनों दलों के बीच लगभग सहमति बन गई है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शिव सेना उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी शरद गुट शामिल हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि महाविकास अघाड़ी की ओर से एक बार फिर उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनेंगे.
सीट बंटवारे पर चर्चा
इस बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच औपचारिक चर्चा भी हुई. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, दूसरे नंबर पर शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट और तीसरे नंबर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का शरद पवार गुट है. राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं. बीते लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा 14 सीटें (एक निर्दलीय सहित) कांग्रेस के पास हैं. फिर शिवसेना उद्धव गुट के पास नौ और एनसीपी शरद गुट के पास आठ सीटें हैं. उधर, एडीए में भाजपा के पास नौ, शिवसेना के पास सात और एनसीपी के एक सीट है.
लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित इंडिया गठबंधन के नेता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कोई चूक नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी कारण उद्धव ठाकरे इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. गुरुवार उनके दिल्ली दौरे का तीसरा दिन है. लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे का यह पहला दिल्ली दौरा है और अपने दौरे के दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की है.
Tags: Maharashtra big news, Mallikarjun kharge, Sharad pawar, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 17:14 IST