डायमंड कारोबारी का दिल भी हीरे जैसा! 50000 कर्मचारियों को दे दी 10 दिन की छुट्टी


हाइलाइट्स

सूरत की किरन जेम्‍स दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड कंपनियों में शामिल है. कंपनी के सभी 50 हजार कर्मचारियों को 10 दिन की एकमुश्‍त छुट्टी मिली है. कंपनी ने 17 से 27 अगस्‍त तक बिना काम किए ही पैसे देने का ऐलान किया है.

नई दिल्‍ली. प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वालों को छुट्टियों का हमेशा रोना रहता है. ऐसे में अगर कोई प्राइवेट कंपनी बिना मांगे ही सारे कर्मचारियों को छुट्टी दे दे तो यह चमत्‍कार से कम नहीं. वह भी एक-दो दिन नहीं, पूरे 10 दिन की छुट्टी. सुनने में आपको अचंभा लग रहा होगा, लेकिन सूरत की एक डायमंड कंपनी ने अपने कर्मचारियों पर यह दरियादिली दिखाई है. इस डायमंड कारोबारी का दिल भी हीरे जैसा निकला और उसने अपने सभी 50 हजार कर्मचारियों को 10 दिन की एकमुश्‍त छुट्टी दे दी है.

सूरत में डायमंड मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी है किरन जेम्‍स नाम से. यह कंपनी नेचुरल पॉलिश्‍ड डायमंड का उत्‍पादन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. कंपनी के चेयरमैन वल्‍लभभाई लखानी ने अपने 50 हजार कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है. यह छुट्टी 17 से 27 अगस्‍त तक चलेगी. ऐसा भी नहीं है कि कंपनी इन 10 दिनों का कोई पैसा काटेगी. चेयरमैन का कहना है कि ऐसा कंपनी के इतिहास में पहली बार हो रहा है.

ये भी पढ़ें – रेंट एग्रीमेंट नहीं मकान मालिक बनवाएं यह डॉक्‍यूमेंट, किले जैसी सुरक्षित हो जाएगी प्रॉपर्टी, नहीं रहेगा किरायेदार का हक

क्‍या है इस दरियादिली की वजह
वल्‍लभभाई लखानी का कहना है क‍ि इस समय डायमंड की ग्‍लोबल डिमांड काफी गिर गई है. ऐसे में उत्‍पादन करने का मतलब नहीं बनता और सिर्फ स्‍टॉक बढ़ाने के लिए उत्‍पादन करना ठीक नहीं है. लिहाजा उत्‍पादन को रोकने के लिए हमने 50 हजार कर्मचारियों को एकसाथ छुट्टी दे दी. उन्‍होंने कहा कि अभी ग्‍लोबल मार्केट में पॉलिश्‍ड डायमंड की डिमांड काफी कम हो गई है.

मंदी में उठाया ऐसा कदम
कंपनी के सीईओ का कहना है कि कमजोर मांग से ग्‍लोबल मार्केट में डायमंड की कीमतों पर भी असर पड़ा है. ऐसे में हमारा बिजनेस अभी ठंडा पड़ गया है. ऐसे में प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट को भी बढ़ाना ठीक नहीं है. लिहाजा सभी कर्मचारियों को 17 अगस्‍त से 10 दिन की छुट्टी दे दी गई है, ताकि उत्‍पादन को कंट्रोल किया जा सके. हमें पूरी उम्‍मीद है कि आने वाले दिनों में फिर डिमांड बढ़ेगी और उत्‍पादन भी बढ़ाएंगे.

कंपनी करेगी भरपाई
किरन जेम्‍स के चेयरमैन वल्‍लभभाई लखानी का कहना है कि हमारी कंपनी 10 दिन की छुट्टी के दौरान भी कर्मचारियों को भरपाई करेगी. इन कर्मचारियों में 40 हजार नेचुरल डायमंड के कट एंड पॉलिश के काम से जुड़े हैं तो 10 हजार लोग लैब में डायमंड उत्‍पादन का काम करता हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर दूसरी कंपनियां भी ऐसा कदम उठाती हैं तो यह पूरी इंडस्‍ट्री के लिए अच्‍छा रहेगा और मंदी को जल्‍दी काबू करने में मदद मिलेगी.

Tags: Business news, Diamond mining



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *