डर या बेफिक्री? बॉलीवुड के हैंडसम हंक हीरो ने क्यों ठुकराया था मुख्यमंत्री का ऑफर, अब खुद खोला इसका राज


Sonu sood

Image Source : INSTAGRAM
सोनू सूद

सोनू सूद बॉलीवुड के इकलौते हीरो हैं जिन्होंने इंटरनेशल स्टार जैकी चेन के साथ लीड रोल किया है। बॉलीवुड की 74 से ज्यादा फिल्मों में हीरो-विलेन के किरदार निभाने वाले एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है। जिसमें सोनू सूद ने बताया कि क्यों उन्होंने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनने के ऑफर्स को ठुकरा दिया था। फिल्मों के साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आजादी छिन जाने के डर से सीएम पद के ऑफर को ठुकरा दिया था। 

सीएम से लेकर राज्यसभा तक का मिला था ऑफर

सोनू सूद ने हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को इंटरव्यू दिया है। जिसमें सोनू सूद ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद के पदों का भी ऑफर आ चुका है। सोनू से जब पूछा गया कि क्या आप कभी राजनीति में जाने के बारे में सोचते हैं? इसके जवाब में सोनू बताते हैं, ‘मुझे मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिला था। लेकिन जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव पेश किया। वो देश के काफी प्रभावशाली लोग हैं। उन्होंने मुझे राज्यसभा में भी सीट का ऑफर दिया। ये एक काफी खास समय होता है जब देश के प्रभावशाली लोग आपसे मिलना चाहते हैं। लेकिन मैंने इस सारे ऑफर्स को मना कर दिया। क्योंकि मुझे सबसे बड़ा डर है कि मैं अपनी स्वतंत्रता खो दूंगा जिससे मैं लोगों की मदद करता हूं।’

सामाजिक सरोकारों के लिए पहचाने जाते हैं सोनू सूद

कोरोना महामारी के दौरान देश में जब हाहाकार मचा था। रोजाना मजदूरों से लेकर आम लोगों की मौत की खबरें आम थीं। तब सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। हजारों मजदूरों को अपने पैसों से सोनू सूद ने न केवल घर पहुंचाया बल्कि हजारों लोगों को खाने से लेकर स्वास्थ्य और रोजगार का भी इंतजार कराया। कोरोना काल में सोनू सूद एक असल जिंदगी के हीरो निखरकर सामने आए। लेकिन सोनू सूद राजनीति में नहीं जाना चाहते। बल्कि एक्टिंग के साथ लोगों की असल में मदद करना चाहते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *