पंजाब सरकार ने जीएमआर ग्रुप के साथ करार किया है.हर पंजाबी को IGI एयरपोर्ट पर विशेष सुविधा मिलेगी.24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.
नई दिल्ली. अगर आप पंजाब के निवासी हैं और दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का इस्तेमाल कर अक्सर देश-विदेश की यात्रा करते हैं तो जरा इस खबर को अच्छे से पढ़ लें. पंजाब के लोगों में विदेश यात्रा का चलन काफी आम है. बड़ी संख्या में हर साल पंजाब के लोग कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका या अन्य यूरोपीय देशों में जाकर बसते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार IGI एयरपोर्ट पर पंजाबियों के लिए एक स्पेशल काउंटर खोलने जा रही है.
सीएम भगवंत मान की सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली जीएमआर कंपनी के साथ एक करार किया है. बताया गया कि बीते महीने 12 जून को दो साल के लिए एक समझौते पर कंपनी और पंजाब सरकार के बीच साइन किए गए. दिल्ली एयरपोर्ट पर यह स्पेशल काउंटर 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा. इस सुविधा केंद्र का उद्देश्य, NRI और अन्य यात्रियों को हवाई अड्डे पर हर संभव मदद देना है.
इनोवा कार और ठहरे की भी व्यवस्था…
पंजाब सरकार का कहना है कि इस केंद्र के पास 2 इनोवा कारें होंगी जो यात्रियों की स्थानीय आवाजाही में पंजाब भवन और अन्य नजदीकी स्थानों पर मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी. बताया गया कि कोई भी यात्री या उनके रिश्तेदार की फ्लाइट कनेक्टिंग फ्लाइट्स, टैक्सी सेवाओं, खोए हुए सामान की सुविधाओं और हवाई अड्डे पर आवश्यक किसी भी अन्य सहायता के लिए मदद ले सकते हैं.
ठहरने की व्यवस्था भी!
पंजाब सरकार का कहना है कि आपात स्थिति में उपलब्धता के आधार पर पंजाब भवन या दिल्ली में कुछ कमरे यात्रियों या उनके रिश्तेदारों के लिए मुहैया कराएगी. इस हेल्प सेंटर का नंबर 011-61232182 है. यात्री जब चाहें इस नंबर पर कॉल कर सेवाएं ले सकते हैं.
Tags: Bhagwant Mann, IGI airport, Punjab Government
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 15:59 IST