ट्रेनी डॉक्टर पर राहुल गांधी की ट्वीट, पर भड़क गईं ममता, पार्टी दे रही है सफाई


नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में उबाल है. ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद से देश भर के सभी हॉस्पिटल (प्राइवेट और गवर्मेंट) के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वहीं, इस मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. जहां, विपक्ष ममता सरकार और उनके प्रशासन पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहा है, वहीं उनके सहयोगी दल पर आवाज न उठाने का आरोप लगा रहा है. हाल ही में INDIA गठबंधनऔर ममता के सहयोगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस मामले पर ट्वीट किया है, जिसके बाद से दोनों में तनातनी बढ़ गई है. राहुल गांधी की ट्वीट पर ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है.

राहुल गांधी के ट्वीट से मामला इतना बढ़ गया है कि मामता बनर्जी ने न केवल ट्वीट पर नाराजगी जताई, बल्कि उन्होंने शिकायत के लिए कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं को भी फोन किया. हालांकि, इस मामले पर कांग्रेस ने सफाई जारी की है. सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस के जिन नेताओं से ममता ने फोन पर बात की हैं वे लगातार पार्टी (कांग्रेस) और ममता के बीच पुल का काम करते आएं हैं. उधर, कांग्रेस के नेताओं कहा है कि राहुल ने कोई सियासी हमला नहीं बोला बल्कि वह सिर्फ कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में डॉक्टर की हत्याकांड पर महिला सुरक्षा के बारे में बात की.

कुछ भी सुनने को तैयार नहीं ममता
हालांकि ममता बनर्जीं इस मामले पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. वह लगातार नाराजगी जताती रहीं. उधर, कोलकाता मामले को लेकर लगातार बीजेपी शुरुआत से ही राहुल की चुप्पी पर सवाल उठाती रही, 5 दिन के बाद आखिरकार राहुल गांधी का ट्वीट आया था. राहुल ने ट्वीट में कोलकाता समेत देश की तमाम घटनाओं को भी जोड़ा, लेकिन राहुल के ट्वीट की भाषा ममता को रास नहीं आई.

अखिलेश ने ममता का बचाव किया है
उधर, अखिलेश यादव ने कोलकाता कांड पर भाजपा को राजनीति करने का आरोप लगाया और ममता का साथ दिया. उन्होंने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ हैवानियत पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का बचाव करते हुए कहा, ‘वह (ममता बनर्जी) खुद एक महिला हैं, महिला का दुख दर्द समझती हैं.’ वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है, जो उसको नहीं करना चाहिए. इस घटना को लेकर चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है.’

Tags: Kolkata News, Mamta Banarjee, Rahul gandhi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *