ट्रेनी डॉक्टर की हत्या पर उबाल, डॉक्टरों की हड़ताल, गैंगरेप पर CBI क्या बोली?


RG Kar Doctor Murder: कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के बाद से पूरे देश में गुस्से का लहर है. देश भर के डॉक्टर शनिवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए हैं. उधर, महिला डॉक्टर से रेप के विरोध में आईएमए (IMA) ने शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार यानी कि 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक के 24 घंटे का हड़ताल शुरू कर दिया है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. उधर सीबीआई ने रेप कांड पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पीड़िता डॉक्टर के माता-पिता के आरोप, कि हत्या में उनके बेटी के साथी भी शामिल हैं, सीबीआई ने 35 इंटर्न डॉक्टरों की लिस्ट बना कर उनको नोटिस जारी किया है, आज पूछताछ की संभावना है. इधर, भारत तीसरे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन की आज वर्चुअल मेजबानी कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे “ओपनिंग रिमार्क” देंगे. तो आइए जुड़ते हैं देशभर छोटी-बड़ी घटनाओं को जानने के लिए. इस लाइव ब्लॉग में आपको आरजी हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से जुड़ी घटनाओं के लगातार अपडेट भी देते रहेंगे-

अधिक पढ़ें …



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *