ट्रक पर लदे थे 610 बोरे, शक पर पुलिस ने पकड़ा तो खुल गया काले कारोबार का राज


हाइलाइट्स

कालाबाजारी के लिए जा रहे ट्रक पर लदा 9 लाख के सरकारी चावल जब्त. दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगे ट्रक पर लदे था सरकारी चावल के 610 बोरे. पुलिस को चकमा देने के लिए थे अलग नंबर प्लेट, संदेह पर पुलिस ने पकड़ा.

जमुई. बिहार में जमुई की मलयपुर पुलिस ने 13 अगस्त को संदिग्ध स्थिति में सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक को पकड़ा था. पुलिस को देख ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उस पर चावल के बोरे लदे थे जो तिरपाल से ढके हुए थे. पुलिस ने जांच की तो ये कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे चावल निकले. ट्रक पर कल 610 बोरे चावल लदे थे जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई गई है. हैरानी की बात है कि जिस ट्रक पर कालाबाजारी का चावल लदा था उसे पर दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगे हैं. एक नंबर प्लेट बिहार का तो दूसरा झारखंड का है. बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसा किया गया होगा.

नंबर प्लेट देखने के बाद ही मौके पर मौजूद पुलिस वालो को शक हुआ था. जांच में पता चला कि उस पर चावल के बोरे लदे हैं. शुक्रवार को मलयपुर थाना पहुंचकर आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी ने चावल के बोरों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच की. पकड़े गए चावल की जांच आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने भी यह स्वीकार किया है कि जन वितरण दुकान के तहत गरीबों को दिए जाने वाला यह चावल है, जो माफिया के द्वारा कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा था. बरहट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर इस मामले में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा यह ट्रक जब्त किया गया था, जिस पर चावल के बोरे लदे हैं. कुल 610 बोरा चावल है जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है. पकड़े गये चावल कालाबाजारी के लिए भेजे जा रहे थे, जो संभवत पीडीएस दुकानों के हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने यह भी बताया कि कई बार लाभुक चावल का उपयोग न कर दुकान में बेच देते हैं, जिसे माफिया खरीद कर इसका कालाबाजारी करते हैं जो गैरकानूनी है. इस मामले में पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि ट्रक पर दो नम्बर प्लेट लगा था जिसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. अनाज के कालाबाजारी के इस मामले में संबंधित विभाग कार्रवाई कर रही है, पकड़ा गया चावल लाखों रुपये का है.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:41 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *