टेस्ट सीरीज के बीच आई बुरी खबर, सभी मैचों से अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी


Wiaan Mulder- India TV Hindi

Image Source : GETTY
वियान मुल्डर

इन दिनों टेस्ट क्रिकेट का बोलबाला है। इस वक्त क्रिकेट जगत में 3 बड़ी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं, इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेल रही है। तीसरी टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जा रही है। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का श्रीलंका से मुकाबला हो रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट का आगाज 27 नवंबर को हुआ था जिसमें तीसरे दिन मेजबान अफ्रीकी टीम के लिए बुरी खबर आई है।

दरअसल, टीम का धाकड़ ऑलराउंडर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है। ये खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था लेकिन चोट के कारण अचानक बाहर हो गया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर वियान मुल्डर हैं। मुल्डर दाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी मैच से बाहर हो गए हैं।

रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

26 वर्षीय  वियान मुल्डर को डरबन में पहले टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय निचले हाथ में चोट लग गई। बाद में एक्स-रे से चोट की गंभीरता का पता चला, जिसके बाद ये बड़ा फैसला लिया गया। मैथ्यू ब्रीट्जके को दूसरे टेस्ट के लिए मुल्डर के रिप्लेसमेंट के रुप में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। दूसरा टेस्ट मैच 5 से 9 दिसंबर तक सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम इस प्रकार है:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोर्जी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन और काइल वेरिन।

टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: 27 नवंबर – 01 दिसंबर, हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम, डरबन
  • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट: 05 – 09 दिसंबर, डैफबेट सेंट जॉर्ज पार्क, गकबरहा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *