Rohit Sharma Indian Captain: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन ने मैच में शतक लगाया और कुल 6 विकेट लेकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने बांग्लादेश को जीतने के लिए 515 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में विरोधी टीम सिर्फ 234 रनों पर ऑलआउट हो गई।
रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर जीता 11वां मुकाबला
रोहित शर्मा साल 2022 में भारतीय टेस्ट टीम के कैप्टन बने थे। तब से लेकर अब तक उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 11 जीते और चार हारे हैं। इसके अलावा दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने कप्तान के तौर पर अपना कुल 11वां टेस्ट मैच जीता। रोहित भारत के लिए 10 से ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कुल पांचवें कैप्टन बने हैं। वह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के क्लब में शामिल हो गए हैं। इन प्लेयर्स ने भी भारत के लिए कप्तान के तौर पर 10 टेस्ट ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान:
विराट कोहली- 40 मैच
महेंद्र सिंह धोनी- 27 मैच
सौरव गांगुली- 21 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 14 मैच
रोहित शर्मा- 11 मैच
कप्तान के तौर पर कोहली ने जीते हैं सबसे ज्यादा
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान विराट कोहली हैं। उन्होंने कुल 40 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने कुल 27 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 21 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। वह तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए 376 रन बनाए, तब रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 227 रनों की बढ़त मिली, जो जीत में अहम साबित हुई। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 287 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में अश्विन के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम 234 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बन गया नया कीर्तिमान
भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने शाकिब के लिए ऐसा क्या कह दिया? मैच में लुटा दिए 129 रन