टेस्ट में 43 साल बाद किसी गेंदबाज ने किया ये करिश्मा, ब्रिस्बेन से सिर्फ 2366 किलोमीटर दूर हो गया बड़ा कारनामा


Gus Atkinson- India TV Hindi

Image Source : AP
गस एटिंकसन डेब्यू कैलेंडर ईयर में टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज।

NZ vs ENG 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकतरफ जहां ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बारिश तका खलल देखने को मिला है तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हेमिल्टन के सेडन पार्क में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है और उनकी तरफ से तेज गेंदबाज गस एटिंकसन का कमाल देखने को मिला है, जिन्होंने अपने डेब्यू कैलेंडर ईयर में शानदार एक ऐसा कारनामा कर दिया जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक ही गेंदबाज करने में कामयाब हुआ था। एटिंकसन ने इस जुलाई के महीने में अपना पहला टेस्ट मैच मुकाबला खेला था।

एटिंकसन डेब्यू टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज बने

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए डेब्यू करना और उसके बाद टीम में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्की कर लेना आज के दौर में बिल्कुल भी आसान काम नहीं है लेकिन गस एटिंकसन ने ऐसा करके सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया है। एटिंकसन ने ना सिर्फ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपनी जगह को डेब्यू मुकाबले के साथ पूरी तरह से पक्का कर लिया बल्कि उन्होंने डेब्यू कैलेंडर ईयर में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले सिर्फ एक ही गेंदबाज करने में कामयाब हो सका था। एटिंकसन को जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसके बाद से वह अब तक 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 50 से अधिक विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। एटिंकसन से पहले टेस्ट डेब्यू कैलेंडर ईयर में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के टैरी ऑल्डरमन जो एक तेज गेंदबाज थे उन्होंने साल 1981 में डेब्यू करने के साथ उस साल कुल 54 विकेट टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए थे।

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

टैरी ऑल्डरमन (ऑस्ट्रेलिया) – 54 विकेट (साल 1981)

गस एटिंकसन (इंग्लैंड) – 51 विकेट अब तक (सास 2024)

कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) – 49 विकेट (साल 1988)

जसप्रीत बुमराह (भारत) – 48 विकेट (साल 2018)

शोएब बशीर (इंग्लैंड) – 47 विकेट (साल 2024)

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ीं मुश्किलें, स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर; रिप्लेसमेंट का ऐलान

पाकिस्तान का घमंड हुआ चकनाचूर, साउथ अफ्रीका ने किया वो कारनामा जो अब तक नहीं कर पाई थी कोई भी टीम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *