टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई गेंदबाज का बड़ा कमाल, अपने देश के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे प्लेयर


Lahiru Kumara- India TV Hindi

Image Source : AP
लाहिरु कुमारा श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज।

Fastest to 100 wickets for Sri Lanka in Tests: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 दिसंबर से गकेबरहा के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन का खेल दोनों ही टीमों के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने जहां दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 269 रन बना लिए थे तो वहीं श्रीलंकाई टीम ने भी 7 विकेट हासिल कर लिए थे। पहले दिन के खेल में श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा का कमाल देखने को मिला जो अपने नाम तीन विकेट करने में कामयाब रहे। वहीं लाहिरु ने इसी के साथ अपना नाम एक खास लिस्ट में भी शुमार कर लिया।

लाहिरु श्रीलंका के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

श्रीलंका क्रिकेट टीम का पिछले 6 महीने में मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने बड़ी टीमों को भी मात देने में सफलता हासिल की है। वहीं लाहिरु कुमारा को लेकर बात की जाए तो वह अब श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। वह इसी के साथ दिग्गज श्रीलंकाई बॉलर लसिथ मलिंगा के खास ग्रुप का भी हिस्सा बन गए। लाहिरु ने अपने टेस्ट करियर की 5574वीं गेंद पर जहां 100वां विकेट लिया वहीं उनसे इस मामले में आगे सिर्फ प्रभात जयसूर्या और लसिथ मलिंगा हैं। प्रभात ने जहां 5278 गेंदों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे तो मलिंगा ने सिर्फ 5029 गेंद में अपना 100वां टेस्ट विकेट हासिल कर लिया था।

श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा – 5029 गेंद

प्रभात जयसूर्या – 5278 गेंद

लाहिरु कुमारा – 5574 गेंद

दिलहारा फर्नांडो – 6148 गेंद

दिलरुआन परेरा – 6185 गेंद

रिकेलटन ने संभाली अफ्रीका की पारी

गकेबरहा टेस्ट मैच के पहले दिन एक समय साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 44 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे और यहां से फिर रेयान रिकेलटन ने कप्तान तेंबा बावूमा के साथ मिलकर पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। रेयान जहां 101 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो वहीं बावूमा ने भी 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने पर काइल वेरेनी 48 रन बनाकर खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें

हैरी ब्रूक को फ्लावर नहीं फायर समझिए, 8वां शतक लगाते ही कर गए टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कमाल

मोहम्मद शमी के भाई ने किया डेब्यू, लेकिन पहले मैच में नहीं मिला विकेट, लुटाए इतने रन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *