टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 साल बाद घटी ये बड़ी घटना, भारत के पड़ोसी देश के नाम दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड


South Africa vs Sri Lanka Durban Test Match- India TV Hindi

Image Source : AP
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 सालों में श्रीलंका बन गई ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम।

Sri Lanka Register Embarrassing Record: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टेस्ट एक ऐसा प्रारूप है जहां बल्लेबाजों को आराम से लंबी पारियां खेलने का पूरा मौका मिलता है और ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है जिसमें कोई टीम 100 या उससे कम के स्कोर पर सिमट गई हो। हालांकि पिछले कुछ सालों में ऐसा देखने को मिला है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम काफी जल्दी सिमट जा रही हैं जो डरबन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने 42 के स्कोर पर सिमटने के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना जहां सबसे कम स्कोर बनाया तो वहीं उनके नाम पिछले 100 सालों में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

श्रीलंका की टीम सिर्फ 83 गेंदों का सामना कर सिमटी

डरबन टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 42 के ही स्कोर पर नहीं सिमटी बल्कि वह सिर्फ 83 गेंदें यानी 13.5 ओवर्स का ही सामना करने में कामयाब हो सकी। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 100 सालों में अब तक का सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए टीम के ऑल आउट होने का रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 1924 में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में सिर्फ 30 रन के स्कोर पर सिमट गई थी जिसमें उन्होंने 75 गेंदों का सामना किया था। श्रीलंकाई टीम की डरबन टेस्ट मैच की पहली पारी को लेकर बात की जाए तो उनकी टीम के 9 प्लेयर्स दहाई का आंकड़ा तक छूने में कामयाब नहीं हो सके।

मार्को यानसन की गेंदों का था नहीं जवाब

साउथ अफ्रीका टीम के लिए श्रीलंका की पहली पारी को सिर्फ 42 के स्कोर पर समेटने में मार्को यानसन की गेंदबाजी ने अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने सिर्फ 6.5 ओवर्स में 13 रन देने के साथ 7 विकेट हासिल किए। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जे 2 और कगिसो रबाडा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। साउथ अफ्रीका को अब इस मैच में पहली पारी के स्कोर के आधार पर 149 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रही जो इस मुकाबले के परिणाम को तय करने में काफी अहम साबित होगी। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका दोनों ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने की रेस में शामिल भी हैं।

ये भी पढ़ें

बाबर आजम पर गहराया संकट, इस खिलाड़ी ने नंबर 3 पर आकर जड़ दिया ताबड़तोड़ ODI शतक

जो रूट ने छुआ नया मुकाम, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *