टीवी एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, दूसरे बच्चे को दिया जन्म, फैमिली फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट


Aditi Dev Sharma- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अदिति देव शर्मा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया।

लोकप्रिय टीवी शो ‘कथा अनकही’ में कथा का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा ने अपने पति सरवर आहूजा के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। ये खुशखबरी कपल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अदिति और सरवर का पहले से ही एक बेटा है, अब उनके घर में एक खूबसूरत बच्ची ने जन्म लिया है। परिवार में नए सदस्य के आने की खुश में उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट की है, लेकिन ये नहीं बताया कि उनकी बेटी का जन्म किस दिन और कहां हुआ है। हालांकि उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं दिखाया है।

अदिति देव शर्मा ने बेटी को दिया जन्म

अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक इमोशनल पोस्ट में, अदिति ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम करते हुए लिखा, ‘प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही जान लो कि आपका इंतजार किया जा रहा था। आपके लिए प्रार्थना की गई, दुआ की गई, आपका ख्याल रखा गया और वेलकम करने की तैयारी की जा रही थी। अब आप आ चुकी हैं और हमारी दुनिया को शानदार बना दिया है। आपकी खुशबू, छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें, गु गु-बू बू और आपके चेहरे की आभा ने हमारे जीवन को खुशी से भर दिया है। सबसे अच्छा आशीर्वाद मिला है। प्यार … #आभारी।’

एक्ट्रेस ने पोस्ट की फैमिली फोट

अदिति देव शर्मा और सरवर आहूजा ने 2014 में शादी की थी। उन्होंने 2019 में अपने पहले बच्चे, बेटे सरताज का स्वागत किया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरों के साथ खुशखबरी शेयर की है कि सरताज की बहन आ चुकी है। सरताज एक स्लेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर लिखा, ‘बिग ब्रदर प्रमोशन’ और दूसरी तस्वीर में एक स्लेट पर लिखा है, ‘लड़की हुई है।’ तस्वीर के साथ लिखा गया इमोशनल नोट सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे है। अदिति देव शर्मा को ‘गंगा’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘कथा अनकही’ जैसे शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई हिंदी, पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *