भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन जारी है। जहां हाल ही में मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। SMAT 2024 के खत्म होते ही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी राज्य और क्रिकेट संघ अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। इसी बीच एक खिलाड़ियों को मुंबई की टीम ने स्क्वाड में शामिल नहीं किया। टीम में शामिल न होने के कारण यह खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश हो गया और उन्होंने भगवान से गुहार लगाई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं।
शॉ हुए इमोशनल
मुंबई के स्क्वाड में अपना नाम नहीं देखकर पृथ्वी शॉ काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते हुए भगवान से गुहार लगाई है। उन्होंने अपने स्टोरी में लिखा कि मुझे बताइए भगवान, मुझे और क्या देखना पड़ेगा..अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाने के बाद भी मैं काफी अच्छा नहीं हूं… लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अभी भी मुझ पर विश्वास करेंगे.. क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा..ओम साई राम..। पृथवी शॉ ने इसके साथ अपने लिस्ट ए करियर के आंकड़े की तस्वीर भी पोस्ट की है।
पृथवी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी
SMAT में की था वापसी
पृथवी शॉ के लिए चीजें धीरे-धीरे खराब होती जा रही है। शॉ को दो महीने पहले उनके फिटनेस और अनुशासन का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी से पहले मुंबई के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने इसके बाद कड़ी मेहनत के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में अनपी जगह बनाई और टीम में वापसी की। उन्होंने SMAT 2024 में 9 मैचों में 21.88 की औसत से 197 रन बनाए। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की थी। शॉ इस बार आईपीएल में भी अनसोल्ड रहे थे। SMAT खत्म होने के बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी यह कहा था कि उन्हें अपने वर्क एथिक्स पर काम करने का काफी ज्यादा जरूरत है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मु्ंबई का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर
यह भी पढ़ें
स्मृति मंधाना का कमाल, एक शतक के कारण वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, कप्तान को भारी नुकसान
रोहित शर्मा के सबसे बड़े सिर दर्द ने ले लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा