टीआरपी में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ ने मारी बाजी, ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार


barc trp report- India TV Hindi

Image Source : X
टीआरपी लिस्ट

टीवी के टॉप 10 सीरियल की इस हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। टॉप रैंक में आने के लिए शो में मेकर्स की मेहनत इस बार क्या रंग लाई है। ये जानने के लिए तैयार हो जाए। वहीं अब ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ ने भी टॉप 10 में एंट्री कर ली है। इस बार टीआरपी में ज्यादा कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार है तो वहीं ‘झनक’ इस बार भी रिपोर्ट में छाया हुआ है।

अनुपमा

रूपाली गांगुली का मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में इस बार भी धूम मचा रहा है। इस हफ्ते ये शो 2.4 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है।

झनक
कृशाल आहूजा और हिबा नवाब अभिनीत ‘झनक’ को इस बार भी 2.2 रेटिंग मिली है, जिसके बाद शो दूसरे स्थान पर है। ‘झनक’ के मेकर्स शो को टीआरपी में बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं।

उड़ने की आशा
नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर ‘उड़ने की आशा’ ने कुछ ही महीनों में टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इस सप्ताह 2.1 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस बार भी 2.1 की रेटिंग के साथ अरमान-अभिरा का ये शो चौथे स्थान पर पहुंच गया है। शो का मौजूदा ट्रेक, अरमान और अभिरा की शादी के लेकर चल रहा है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। इसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में हैं।

गुम है किसी के प्यार में
2.0 की रेटिंग के साथ ये शो चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। हितेश भारद्वाज की एंट्री के बाद कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहे हैं। वहीं जल्द ही सवी-रजत की शादी होने वाली है।

खतरों के खिलाड़ी 14
इस शो ने शुरू होते ही धूम मचा दी और 1.7 की रेंटिक के साथ छठे स्थान पर अपनी जगह बना ली। उम्मीद की जा सकती है कि ये शो आने वाले हफ्ते में दूसरे शो को कड़ी टक्कर देगा।

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट
1.6 की रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर है। इस शो की होस्ट भारती सिंह हैं जो दर्शकों को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। इस शो में आपको कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह विक्की जैन और अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य और एली गोनी रीम समीर शेख और जन्नत जुबैरकरण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानीसुदेश लहरी जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे।

कुंडली भाग्य
बालाजी टेलीफिल्म्स के लोकप्रिय शो ‘कुंडली भाग’ की कहानी करण और प्रीता के इर्द-गिर्द धूमती है। शो की शानदार कहानी ने इसे इस सप्ताह नौवें से आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है और 1.6 रेटिंग से बाजी मारी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस बार टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टीआरपी में गिरवाट देखने को मिली है। 1.5 की रेटिंग हासिल करते हुए 9वें स्थान पर आ गया है।

शिव शक्ति
धार्मिक कथाओं पर आधारित टीवी शो ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ की रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखा गया है। शो बीते सप्ताह टॉप 10 की लिस्ट से बाहर था, लेकिन इस बार 1.5 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *