‘टारगेट हासिल करने के लिए हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी’; अश्विन ने माना आसान नहीं होगा रन चेज


Ravichandran Ashwin- India TV Hindi

Image Source : AP
रविचंद्रन अश्विन ने माना चौथी पारी में टारगेट चेज करना आसान नहीं होगा।

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही, जिसमें टीम को 12 साल के घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश जीत हासिल करने की है ताकि अपने सम्मान को बचाया जा सके। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम तीसरे दिन आना लगभग तय माना जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम को चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 150 के करीब का टारगेट मिलना तय माना जा रहा है, लेकिन उसे हासिल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला और इस बात को दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी दिए अपने बयान में बताया।

हमें टारगेट हासिल करने के बेहतर खेलना होगा

रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए दिए अपने बयान में कहा कि हमें उनकी पारी का बचा एक विकेट कल सुबह जल्द ही लेने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि एक-एक रन की अहमियत यहां पर काफी है। इस पिच पर रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है और ऐसे में हमें जो भी टारगेट मिलता है उसे हासिल करने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं अश्विन ने विकेट में उछाल को लेकर भी अपनी हैरानी जताई जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी यहां पर बेहतर उछाल देखने को मिलेगा लेकिन यहां काफी धीमी उछाल देखने को मिली जो मुंबई के विकेट पर देखने को नहीं मिलती है, जिसमें ड्रेसिंग रूम की तरफ वाले एंड से गेंदबाजी करने पर पिच काफी सपाट है और उसमें उछाल भी काफी कम देखने को मिला है।

डेरिल मिचेल का बेहतरीन कैच पकड़ने को लेकर अश्विन ने कही ये बात

मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में जहां 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए तो वहीं फील्डिंग में भी उनका कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने डेरिल मिचेल का पीछे दौड़ते हुए कैच लपका। अश्विन ने अपने इस कैच को लेकर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा मैं खुद से यही कह रहा था कि कोशिश करता हूं क्योंकि ये वैसे भी जाने वाला था लेकिन मेरे पास अच्छे हाथ हैं और ऐसे में मैंने गेंद तक पहुंचने की कोशिश की और कैच भी पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, WTC में ये कारनामा करने वाले बन गए दूसरे भारतीय खिलाड़ी

फखर जमान के बाद अब पाकिस्तानी कप्तान ने भी किया बाबर आजम को सपोर्ट, कह दी ये बड़ी बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *