जो बाइडेन ने कमला हैरिस के हाथ में सौंपी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान, ट्रंप को बताया असफल राष्ट्रपति


Image Source : FILE REUTERS
Joe Biden

शिकागो: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सौंप दी। उन्होंने कमला को लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति करार देते हुए कहा कि वह एक ‘ऐतिहासिक राष्ट्रपति’ साबित होंगी। बाइडेन (81) जब शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे, तो वहां मौजूद हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस सम्मेलन के दौरान कमला (59) बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करेंगी। पांच नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) से होगा। 

कमला के पक्ष में मतदान की अपील

बाइडेन ने उत्साह से भरपूर नेताओं और कार्यकर्ताओं से सवाल किया, “क्या आप कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने देशवासियों से कमला के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। बाइडेन ने कहा, “मुझे अपने काम से प्यार है। मुझे अपने देश से और भी ज्यादा प्यार है। हमें अपने लोकतंत्र को बचाए रखने की जरूरत है। हमें डोनाल्ड ट्रंप को हराने और कमला हैरिस, टिम वाल्ज को क्रमश: अमेरिका का राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति चुनने के लिए आपकी जरूरत है।” 

‘कमला 47वीं राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देंगी’

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप को 2024 में महिलाओं की ताकत का अंदाजा लगेगा। उन्होंने कहा कि कमला जल्द अमेरिका की 47वीं राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देंगी। बाइडेन ने कहा, “अमेरिका का भविष्य देशवासियों के हाथों में हैं। हमने 2020 में लोकतंत्र की रक्षा की और हमें 2024 में फिर ऐसा करना है।” उन्होंने कहा, “अमेरिका, अमेरिका, मैंने अपने स्तर पर आपकी सर्वश्रेष्ठ सेवा की। मैंने अपने करियर में कई गलतियां कीं, लेकिन मैंने अपने स्तर पर आपकी सर्वश्रेष्ठ सेवा की।” 

‘छलके बाइडेन के आंसू’

बाइडेन ने कहा, “मैं आपसे पूछता हूं: क्या आप आजादी के लिए मतदान करने को तैयार हैं। क्या आप अमेरिका के लिए, लोकतंत्र के लिए मतदान करने को तैयार हैं। और मैं आपसे पूछता हूं: क्या आप कमला हैरिस और टिम वाल्ज को (क्रमश:) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनने को तैयार हैं।” चार दिवसीय डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बाइडेन की बेटी ऐश्ले ने उनका स्वागत किया। इस दौरान, बाइडेन ऐश्ले को गले लगाते और खुद के आंसू पोंछते नजर आए। 

‘ट्रंप एक असफल राष्ट्रपति थे’

बाइडेन ने कहा अब जो निर्णय लिए जा रहे हैं, वो देश-दुनिया का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके और कमला के चार साल के कार्यकाल में अमेरिका ने असाधारण प्रगति की। उन्होंने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति अपने चार साल के कार्यकाल में हर हफ्ते बुनियादी ढांचा विकास का वादा किया, लेकिन उन्होंने कभी कोई बड़ी चीज नहीं बनवाई। बाइडेन-हैरिस प्रशासन की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “साथ मिलकर हम एक बेहतर अमेरिका बना रहे हैं। बाइडेन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक असफल राष्ट्रपति थे। पूर्व राष्ट्रपति पर अमेरिकी इतिहास के सबसे मजबूत सीमा सुरक्षा बिल को खारिज करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “अमेरिका जीत रहा है। अमेरिका समृद्ध है। डोनाल्ड ट्रंप के (राष्ट्रपति) कार्यकाल की तुलना में अमेरिका आज अधिक सुरक्षित है।” (भाषा)

यह भी पढ़ें:

US Presidential Election: डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में छलके राष्ट्रपति बाइडेन के आंसू, देखें VIDEO

US Presidential Election: अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का बहुत बड़ा खुलासा, जानिए ईरान को लेकर क्या कहा?

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *