जेक पॉल ने माइक टाइसन हराया, आठ राउंड तक चले मुकाबले में ऐसे दर्ज की जीत


Boxing- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जेक पॉल बनाम माइक टाइसन

बॉक्सिंग की दुनिया में जब भी किसी स्टार के बारे में बात होगी माइक टाइसन का नाम उसमें जरूर शामिल होगा। माइक टाइसन 19 सालों के बाद एक बार फिर से रिंग में नजर आए। जहां उनका सामना यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल से हुआ। जेक पॉल ने इस मुकाबले में माइक टाइसन को हरा दिया और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले का आयोजन 16 नवंबर को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में किया गया। यह मैच 8 राउंड तक खेला गया।

इस मुकाबले की शुरुआत जेक पॉल के साथ हुई। उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ…” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *