IND vs AUS Test Series
India vs Australia Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए दमदार वापसी की और मैच 10 विकेट से जीत लिया। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा के मैदान पर खेला जाएगा। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड ने 140 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाया था। लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए थे। अब इस पर डेविड वॉर्नर ने बड़ी बात कही है।
ट्रेविस हेड ने बेहतरीन शतक लगाया: वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा कि मुझे लगता है कि केवल उस्मान ख्वाजा पर ही नहीं बल्कि शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों पर दबाव है। ट्रेविस ने आकर पलटवार किया और शानदार शतक बनाया और हम जानते हैं कि वह ऐसा करने में सक्षम है। लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर है दबाव
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से यह केवल एक खिलाड़ी से जुड़ा मामला नहीं है, चोटी के सभी छह बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने गेंदबाजों को आराम करने का पर्याप्त मौका दे रहे हैं। पिछला मैच मिचेल स्टार्क के नाम रहा जिन्होंने हमेशा की तरह गुलाबी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे उम्मीद है कि ब्रिस्बेन में हमारे चोटी के बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलेंगे।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मैकस्वीनी और ख्वाजा
पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी ने अभी तक चार पारियों में 59 रन बनाए हैं जबकि उनके सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा 34 रन ही बना पाए हैं। वह पिछली 16 पारियों में केवल एक बार 50 के अंक तक पहुंच पाए हैं। पूर्व कप्तान स्मिथ भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 19 रन बनाए हैं।
नाथन मैकस्वीनी के बारे में वॉर्नर ने कहा कि जब एक सलामी बल्लेबाज की बात आती है तो उसे सबसे मुश्किल भूमिका निभानी पड़ती है और मेरा मानना है कि वह इस तरह की भूमिका निभाने में सफल रहे। अगर आपको घरेलू क्रिकेट की चार दिवसीय टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जा रहा है तो फिर आप कैसे टेस्ट टीम में जगह बनाने के लायक हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह इसका हकदार है।
(Input: PTI)