जिसका डर था अब वह घड़ी आई करीब, बंगाल की खाड़ी में हलचल का दिखने लगा असर


नई दिल्‍ली/तिरुवनंतपुरम/भुवनेश्‍वर/कोलकाता/रांची. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद उसके प्रभाव से होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. IMD ने खासकर तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी थी. मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में साइक्‍लोनिक सिस्‍टम बनने के चलते कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की थी. अब इसका असर दिखने लगा है. ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में मूसलाधार बारिश हुई है. दूसरी तरफ, केरल में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 19:51 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *