‘जिंदा हैं…’, अमिताभ बच्चन की सास की मौत की खबर है झूठी, बबली ने बताई सच्चाई


indira bhaduri, Amitabh Bachchan, jaya bachchan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और इंदिरा भादुरी।

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी भोपाल में रहनती थी और उनकी मौत की खबरे से देश भर में सनसनी फैल गई। देश भर के तमाम सोशल मीडिया और प्रमुख मीडिया हाउस में जया भादुरी की मां की मृत्यु की झूठी खबर छपी। इंडिया टीवी को छोड़ तमाम संस्थाओं ने इस खबर को चलाया। फिलहाल ये खबर पूरी तरह से गलत है। इंदिरा भादुरी की केयरटेकर बबली ने कंफर्म किया कि इंदिरा भादुड़ी की रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। वो इलाज के लिए अस्पताल गई थीं, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है। 

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी बुधवार में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सास और जया भादुरी की मां इंदिरा भादुड़ी की मृत्यु की अफवाह पूरे देश प्रदेश में आग की तरह फैल गई। तमाम मीडिया संस्थानों ने उनकी मृत्यु की खबर को प्रमुखता से चलाया। दरअसल भोपाल में रहने वाली 94 साल की इंदिरा भादुड़ी लंबे समय से अस्वस्थ होने के चलते अस्पताल में भर्ती थीं। उनकी हालत बिगड़ने के बाद अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक बच्चन उन्हें देखने भोपाल पहुंचे। जय माधुरी की केयरटेकर बबली ने बताया की इंदिरा भादुड़ी की रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है जिलकी वजह से अस्पताल में वह भर्ती हैं।

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *