IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश के कारण प्रभावित हुआ जिससे सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका। अगले 2 दिन बारिश में धुलने से टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा था लेकिन चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने ऐसा कमाल किया कि मैच मेजबान टीम इंडिया ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। कानपुर टेस्ट में 5वें दिन के आगाज के साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने विकटों की झड़ी लगा दी। रवींद्र जडेजा ने आते ही जल्दी-जल्दी 3 विकेट अपनी झोली में डाले जबकि अश्विन ने भी 2 बल्लेबाजों को चलता किया। इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर इतिहास रच दिया। इस विकेट के साथ ही बुमराह न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए। बुमराह के नाम अब WTC में 120 विकेट हो गए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 187
- रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 183*
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175
- मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 147
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134
- कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 123
- जसप्रीत बुमराह (भारत)- 120
मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाने के कुछ देर बाद ही बुमराह ने तैजुल इस्लाम को डक पर चलता किया और फिर मुश्फिकुर रहीम का डंडा उखाड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले और इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज प्रभात जयसूर्या के बराबर पहुंच गए। दोनों ने ही 7 मैचों की 14-14 पारियों में 38-38 विकेट अपने नाम किए हैं।
साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
- प्रभात जयसूर्या- 38
- जसप्रीत बुमराह- 38
- आर अश्विन- 37
- गस एटकिंसन- 34
- शोएब बशीर- 32
- जोश हेजलवुड- 29
बुमराह के डेब्यू के बाद से किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए गए सर्वाधिक विकेट
- जसप्रीत बुमराह: 408
- आर अश्विन: 408
जसप्रीत बुमराह इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने कुल 53 विकेट साल 2024 में अपने नाम किए हैं।
2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
- 53 – जसप्रीत बुमराह (22 पारी)
- 46 – एहसान खान (26 पारी)
- 44 – जोश हेजलवुड (23 पारी)
- 43 – वानिंदु हसरंगा (20 पारी)
- 41 – एडम जम्पा (25 पारी)