सोलिंगन: पश्चिमी जर्मनी के शहह सोलिंगन में एक फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी की वारदात हुई है। जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल के दौरान एक शख्स ने अचानक लोगों पर चाकू से हमला शुरू कर दिया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूरो न्यूज के मुताबिक यह हमला फ्रॉनहोफ नामक एक सेंट्रल चौक पर हुआ। हमलावर फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
फ्रॉनहोफ सेंट्रल चौक पर वारदात
फेस्टिवल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि एक अज्ञात अपराधी ने सेंट्रल चौक, फ्रॉनहोफ पर चाकू से हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया है। हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर फरार हो गया था। CNN ने पुलिस के हवाले से बताया कि वीकेंड पर शहर में “विविधता का उत्सव” मनाया जा रहा था, इसी दौरान चाकू से हमला किया गया।
फरार हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इलाके को खाली करा लिया। हमलावर की तलाश जारी है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। बता दें कि सोलिंगन शहर की आबादी करीब डेढ़ लाख से ज्यादा है और यह शहर जर्मनी के दो बड़े शहरों कोलोन और डसेलडोर्फ के पास स्थित है।