नई दिल्ली: मॉनसून सत्र के दौरान एक बार फिर संसद की कार्रवाही शुरू हो गई है. लेकिन एक बार फिर जया बच्चन को लेकर राज्यसभा में बवाल हो गया. दरअसल घनश्याम तिवारी ने LOP पर कुछ दिन पहले असंसदीय टिप्पणी की थी जिस पर विपक्ष की तरफ़ से नोटिस दिया गया था. विपक्ष ने आज उस मुद्दे को उठाया था, इसी दौरान जया बच्चन पर टिप्पणी चेयरमैन ने की जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉक आउट किया.
चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि “यू मे बी ए सेलिब्रिटी बट…”. इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. राज्यसभा में तिरुचि शिवा, जया बच्चन ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण का समर्थन किया. सपा सांसद बच्चन ने धनखड़ से कहा कि उनका लहजा “स्वीकार्य नहीं है”. धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि आपने वह नहीं देखा जो मैं यहां से देख रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह “स्कूल नहीं जाना चाहते.”
राज्यसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन, जब सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन की टिप्पणियों और विपक्ष की मांगों पर नाराजगी जताई. आप पूरे देश को अस्थिर करना चाहते हैं, धनखड़ ने विपक्ष से सदन में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा. उन्होंने कहा, “खड़गे, मैं इस सदन को अशांति का केंद्र बनने देने में भागीदार नहीं बनूंगा.” धनखड़ ने कहा, “आप संविधान की कीमत पर अपना रास्ता निकालने के लिए दृढ़ हैं.”
राज्यसभा में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया, सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे “दुखद दिन” बताया. धनखड़ ने सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष से कहा कि दुनिया हमें पहचान रही है और हम “विकसित भारत” की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन “ये लोग बाधा डालना चाहते हैं.” धनखड़ ने सदन में कहा, “भारत अपने तीसरे कार्यकाल में लगातार नेतृत्व कर रहा है – छह दशकों के बाद इतिहास बन रहा है. भारत के पास प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व है, जिसकी वैश्विक मान्यता है – देश को इस पर गर्व है.”
Tags: Jagdeep Dhankhar, Jaya bachchan, Parliament session
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 12:44 IST