जयपुर में भारी बारिश, भरतपुर में 7 बच्चों की डूबने से मौत, जानें ताजा हाल


अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्थान में चल रहे भारी बारिश के दौर ने तबाही मचा दी है। भरतपुर के बयाना उपखंड के फरसो गांव में एक पोखर की दीवार ढह गई. इससे पोखर के पानी के सैलाब में आठ बच्चे बह गए. उनमें से सात बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. जयपुर में भारी बारिश ने लोगों की जान सांसत में ला दी है. अलवर में रुपारेल नदी उफान पर है. कोटा में भारी बारिश के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क टूट गया है.

राजस्थान में मानसून की बारिश अब तबाही पर उतर आई है. बारिश के कारण प्रदेश में सैलाब आया हुआ है. इसमें कई शहर, कस्बे और गांव डूबे पड़े हैं. आईएमडी ने आज भरतपुर और अलवर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जयपुर समेत आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इनके अलावा सूबे के 14 जिलों में भी जोरदार बारिश हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक करौली जिले में तो बारिश का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया. वहां अजमेर के किशनगढ़ से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस पलट गई. यह हादसा बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण हुआ बताया जा रहा है. बस में करीब 70 से 80 सवारियां सवार थी. हादसे में 14 यात्री घायल हो गए. उन्हें दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ अन्य सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं. यह हादसा कोलवा थाना इलाके के पिलर संख्या 174 के पास हुआ. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *